- AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 16 April 2023

 

जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 177 वा सप्ताह

समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय विवेकानंद घाट पर श्रमदान किया, घाट के तटों पर झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्रित कर कूड़े दान में डाला।

नर्मदापुरम। जय हो समिति के सदस्य नर्मदा घाट  पर साफ सफाई करने में जुटे हैं। समिति की ओर से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। सप्ताह में हर रविवार को यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति सदस्यों द्वारा घाट पर आने वाले लोगों को कचरा नहीं फेंकने की सलाह भी दी जाती है। सबसे खास बात यह है कि युवाओं का यह समूह घाट पर झाड़ू लगाने से लेकर कचरा उठाने तक का काम करता है। लोगों के लिए प्रेरणा देने वाला समूह बन गया है। शहर के कई युवा इस अभियान में शामिल हो चुके हैं। लगातार 177 वां सप्ताह है जिसमें साफ सफाई की जा रही है। इसी श्रृंखला में समिति के सदस्यों द्वारा स्थानीय विवेकानंद घाट पर श्रमदान किया गया। समिति के सदस्यों ने घाट के तटों पर झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्रित कर कूड़े दान में डाला। श्रद्धालुओं से मां नर्मदा को स्वच्छ रखने की अपील की। सफाई करने वालों में समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय समेत सदस्य अंकित सागर, प्रीतम चक्रवर्ती, सागर पटैल, किशन सराठे, रोहित अहिरवार, सक्षम बावरिया, शेखर महरिया , अश्वनी दायमा, संजू प्रजापति, सौरभ अहिरवार, लोकेश माधव, पंकज मेहरा, जतिन यादव, अंकित वर्मा, चिराग बावरिया, विशाल बाबरिया, कौशिक बावरिया, अश्मणि दायमा, राहुल गौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here