पवारखेडा की बंद पड़ी रेत खदान पर खनिज विभाग और संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई
खदान से 6 डंपर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ाए
खनिज, राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
नर्मदापुरम। नर्मदा और तवा नदी से लगी रेत खदानें एनजीटी की रोक और बारिश के चलते बंद होने के बावजूद भी रेत माफियाओं द्वारा रेत की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की गई लेकिन इसके बाद भी रेत की चोरी थम नहीं रही है। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात को पवारखेडा रेत खदान पर अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर तवापुल के समीप पवारखेडा रेत खदान में अचानक छापामार कार्रवाई की जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया।
इस दौरान रेत खदान से 6 डंपरो को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकडा गया। वहीं दूसरी तरफ कुछ मोके से फरार होने की जन चर्चा जोरों पर है। गोरतलब है कि इस कारवाई मे माखननगर तहसीलदार सुनील गढ़वाल, जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत परस्ते, खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी परिहार, पटवारी सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। खनिज अधिकारी और उनकी टीम के द्वारा जब्त डंपरो को माखननगर पुलिस थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ ड्राइवर डंपर छोडकर भाग गये। बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम की यह कारवाई सुबह चार बजे तक चलती रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवारखेड़ा की बंद पड़ी रेत खदान में एक पोकलेन, दो जेसीबी से रेत का अवैध उत्खनन कर 17 डंपरों से परिवहन कर रेत की चोरी करने का मामला चर्चा में है। खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment