किसान फल, फूल सब्जी की खेती को बढ़ाकर आमदनी बढ़ा रहे हैं : उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाहा ने विकास पर्व के तहत 95 लाख 60 हजार की लागत से बने संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र का किया लोकार्पण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 30 July 2023

किसान फल, फूल सब्जी की खेती को बढ़ाकर आमदनी बढ़ा रहे हैं : उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाहा ने विकास पर्व के तहत 95 लाख 60 हजार की लागत से बने संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र का किया लोकार्पण






 किसान फल, फूल सब्जी की खेती को बढ़ाकर आमदनी बढ़ा रहे हैं : उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह

 उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाहा ने विकास पर्व के तहत 95 लाख 60 हजार की लागत से बने संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र का किया लोकार्पण

नर्मदापुरम। सरकार की मंशा है कि किसानों की आमदनी बढ़े, इस दिशा में उद्यानिकी विभाग की ओर से भी किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे किसान रबी, खरीफ के अलावा उद्यानिकी फसलों फल, फूल और सब्जी के माध्यम से अपनी आय बढ़ा रहे हैं। किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी जानकारी देने के लिए ही कृषक प्रशिक्षण भवन का निर्माण किया गया है। इस संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण में उद्यानिकी से संबंधित प्रशिक्षण होंगे जिससे किसान प्रोसेसिंग करने में अग्रसर होंगे। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने विकास पर्व के तहत रविवार को 95 लाख 60 हजार रूपये की लागत से बने संभागीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र सह कार्यालय संयुक्त संचालक के लोकार्पण और किसानों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, पियूष शर्मा, अजीत मंडलोई, श्रीमती वंदना दुबे, रोहित गौर, सागर शिवहरे के साथ ही संचालनालय उद्यानिकी विभाग अपर संचालक डाॅ के एस किराड़, जेपी कुलेकर उप संचालक उद्यान, श्रीमति जयमाल सिंह, सहायक उद्यान एमएल कोरी, उप संचालक बैतूल अशीष शर्मा, उप संचालक श्रीमति रीता उईके,योगेश तिवारी, अमित पांडेय नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के अधिकारी संभाग के उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तीनों जिलों से आए क़रीब सात सौ किसान, स्व सहायता समूह की महिलाएं व बढ़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।
सर्वप्रथम मंत्री श्री कुशवाह ने दीप प्रज्वलन के बाद कन्या पूजन किया तदोपरांत कृषक प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने उद्यानिकी फसलों से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। साथ ही हितग्राही सम्मेलन में शामिल अनेक हितग्राहियों को करीब एक करोड़ की राशि के चेकों का हितलाभ एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया।
      मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि शासन की योजना से किसान छोटी छोटी यूनिट लगाकर प्रोसेसिंग करके आय को दोगुना कर रहे हैं। प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर और अधिक मुनाफा ले सकेंगे। किसानों को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। जिससे युवा किसानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे युवा किसान रोजगार देने वाले किसान बनेंगे। श्री कुशवाहा ने कहा कि उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग करते हुए महिलाएं भी स्वसहायता के माध्यम से आमदनी बढ़ाने में सक्षम बन रही हैं। माताएं बहने चिप्स,अचार, सब्जी सहित अन्य उद्योग से जुड़ रही हैं।
श्री कुशवाह ने कहा कि पूर्व में मप्र में सिर्फ 5 प्रशिक्षण केंद्र थे। अब सभी संभागों में बन रहे हैं। मप्र में अब 25 लाख हेक्टेयर में उद्यानिकी का रकबा हो गया है। अब विकास खंडों तक में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरूआत में अभी 20 विकासखंडों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अगस्त से शुरू होंगे जिसमें नर्मदापुरम जिला भी शामिल है। उन्होंंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को माली का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। पचमढ़ी में भी प्रशिक्षण हुआ जिसमें युवाओं में विशेष उत्साह है।
विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में निरंतर कार्य कर रही है। विधायक विजयपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान हितेषी योजनाओं के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली आई हैं। किसानों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 विधायक सिवनीमालवा श्री वर्मा ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। यह प्रशिक्षण केंद्र उद्यानिकी से जुड़े कृषकों के लिए लाभकारी साबित होगा। इस मौके पर तीनो विधायकों ने सभी किसानों को भवन बनने की शुभकामनाएं दी तथा आने वाले समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर आय बढाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा पीएमएफएम के तहत हितग्राहियों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
 स्वागत भाषण उप संचालक रीता उइके, संचालन राजेश जायसवाल और आभार प्रदर्शन अपर संचालक के एस किराड ने किया।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:

Post a Comment

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले मैं आगमन होगा प्रभारी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का 13 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले मैं आगमन होगा  प्रभारी मंत्री जिले के विभिन्न कार्यक्रमों...

Post Top Ad

Responsive Ads Here