मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को प्राथमिकता से जोड़ा जाएं, आयुष्मान कार्ड का वितरण शीघ्र पूर्ण कराएं
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मूंग उपार्जन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिन गोदामों में उपज की गुणवत्ता के संबंध में समस्या आ रही हैं। वहां तेजी से अपग्रेडेशन की कार्यवाही की जाए। निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी सुनिश्चित कराएं। खराब उपज खरीदने वाली समितियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
केंद्रो पर बारदाना सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की भी पर्याप्त उपलब्ध सुनिश्चित करें। बताया गया कि अभी तक जिले में 58300 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है। जिसमें से 48624 किसानों से 173368 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की गई हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर निर्देश दिए समितियों और उर्वरक विक्रय केंद्रों से खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाएं।
उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों को बिजली की भी सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि खराब हुए ट्रांसफार्मर भी समय पर बदले जाए। उन्होंने बैठक राशन वितरण कार्य की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों से राशन का व्यवस्थित ढंग से वितरण कराने के निर्देश दिए। बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों की कलेक्टर श्री सिंह ने विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने राजस्व, नगर पालिका, जनपद ,होमगार्ड व अन्य संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रो पर भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की निकाय एवं जनपदवार समीक्षा कर नवीन पात्रताधारी महिलाओं के पंजीयन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने पात्र हितग्राहियों के पंजीयन में गति लाने के निर्देश दिए। ईकेवाईसी और डीबीटी सक्रिय किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 3 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर संबंधित सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मतदान केंद्रों के 18 से 19 वर्ष के नवीन मतदाताओं और मतदाताओं के लिंगानुपात संबंधी सूची उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे मतदान केंद्र जहां नवीन मतदाताओं और लिंगानुपात औसत से कम है वहां विशेष कार्यवाही कर छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर मतदान केंद्रों को बदलने के लिए भी प्रस्ताव भेंजे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। निर्वाचन संबंधी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। उन्होंने कमीशनिंग एवं निर्वाचन संबंधी सामग्रियों के वितरण के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओ की समीक्षा की। उन्होंने स्वीप गतिविधियों की भी जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड के वितरण की निकाय एवं जनपदवार समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्ड का वितरण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वितरण कार्य में बनखेड़ी और पिपरिया को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने नागद्वारी मेले की तैयारियों की भी समीक्षा कर एसडी एम पिपरिया को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 5 अगस्त को जिला न्यायालय द्वारा "समाधान आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में संबंधित विभागों से समन्वय कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएं। उन्होंने पट्टाधृति अधिनियम, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, संबल योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने राजस्व, जनपद, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता सहित अन्य विभागों को विशेष ध्यान देकर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी निराकरण कराएं। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत 5 साल तक के छूटे हुए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment