पवारखेडा़ कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ राजकुमार तिवारी हुए सेवानिवृत्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्री तिवारी को हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 August 2023

पवारखेडा़ कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ राजकुमार तिवारी हुए सेवानिवृत्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्री तिवारी को हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की



 पवारखेडा़ कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ राजकुमार तिवारी हुए सेवानिवृत्त


कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने श्री तिवारी को हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की


नर्मदापुरम। पवारखेड़ा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ राजकुमार तिवारी रविवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। 

गौरतलब है कि पवारखेडा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में सहायक ग्रेड टू राजकुमार तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह का भव्य कार्यक्रम पवारखेड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पवारखेड़ा कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके साथ बरसों तक किए काम के अनुभव को सांझा किया, और  उन्हें हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का बताया, उनके कार्यकाल की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर केन्द्र के यूके शुक्ला, श्री साहू, बीआर लोखंडे, व्हीके दुबे, जीएस मंडलेकर के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

इस खास मौके पर उनके परिजनों के साथ साथ रिश्तेदार, सामाजिक बंधु के अलावा मित्र मंडली सहित गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सेवा निवृत्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु से की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सराफा व्यवसायी गणेश सोनी, अजय पटेल, सौरभ तिवारी, नितीन तिवारी, हरिनारायण दुबे, संदीप दुबे, धर्मेन्द्र दुबे, ओमप्रकाश तिवारी, कपिल तिवारी, मदन दुबे, अभिषेक दुबे, अमरदीप दुबे, प्रकाश तिवारी, अशोक दुबे, लक्ष्मी नारायण साहू, अरविंद चौकसे, सौरभ थापक, हर्ष तिवारी, प्रमोद तिवारी, सागर चौकसे, दिनेश चतुर्वेदी, संजय पुरोहित, मधु भैया, कांता प्रसाद, नेकीराम गौर, श्री पांडे, मोहन लाल परोचे, मोहम्मद नसीम कुरेशी, प्रियंका, रितु , रेखा , श्रीमती सिंधु दुबे, श्रीमती लीना मैडम, पूजा थापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here