देहात थाने के टीआई श्री चोकसे को थाना स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
मिलनसार और कुशल नेतृत्व के धनी श्री चौकसे ने विदाई समारोह पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मां नर्मदा के क्षेत्र में कार्य करते हुए देशभक्ति जन सेवा के लिए सदैव प्रयासरत रहा हूं।
नर्मदा पुरम। देहात थाने में पदस्थ टी आई संजय चौकसे के स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को देहात थाने में विदाई समारोह का थाना स्टाफ द्वारा भव्य आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान थाना स्टाफ ने थाना प्रभारी संजय चौकसे का पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ टीआई संजय चौकसे को अभूतपूर्व विदाई दी गई।
विदाई कार्यक्रम में एसडीओपी पराग सैनी, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा सहित देहात और कोतवाली थाने का स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हाल ही में जारी हुई स्थानांतरण सूची में थाना प्रभारी संजय चौकसे का ग्वालियर स्थानांतरण हुआ है। मिलनसार और कुशल नेतृत्व के धनी श्री चौकसे ने विदाई समारोह पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मां नर्मदा के क्षेत्र में कार्य करते हुई देशभक्ति जन सेवा के लिए सदैव प्रयासरत रहा हूं। मुझे मेरे सभी अधीनस्थ साथियों का निरंतर सहयोग मिला । यहां काम करते हुए में मधुर स्मृति के साथ विदा हो रहा हूं। मुझे नर्मदा अंचल में हमेशा सभी का सहयोग मिला है।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment