आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी- सागर
नर्मदापुरम। आबकारी विभाग द्वारा शहर नर्मदापुरम में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही 50 पाव अंग्रेजी शराब एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए। एक मोटरसाइकिल जप्त आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 29000/-रुपये बताई गई है।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत्त नर्मदापुरम शहर मेंआबकारी दल द्वारा ग्राम रायपुर के समीप संदेह के आधार पर एक दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में रखे बैग से 50 पाव गोवा व्हिस्की शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नसीमुद्दीन शाह पिता कुतुबुद्दीन शाह निवासी जुमेराती नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया। वहीं जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹29000/- है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सूयस फौजदार आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे ,राजा सैनी का सराहनीय योगदान रहा।आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
मनोज सोनी editor-in-chief

No comments:
Post a Comment