खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी प्रतियोगिता का किया आयोजन
इटारसी नर्मदापुरम के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
नर्मदा पुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदा के संयुक्त तत्वाधान में विधायक कप 2023 के अंतर्गत एक दिवसीय 14,17,19 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इटारसी नर्मदापुरम के बालक बालिका के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उद्घाटन के अवसर पर रोहित फौजदार दिपेश दुबे की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन मैच नर्मदापुरम बी वर्सेस इटारसी बी के मध्य खेला गया, जिसमें इटारसी बी ने 7-5 से मैच जीता।
दूसरा मैच नर्मदा पुरम गर्ल्स एवं इटारसी गर्ल्स के मध्य खेला गया, जिसमें नर्मदापुरम गर्ल्स ने 9-0 से मैच जीता। सीनियर बॉयज नर्मदापुरम वर्सेस इटारसी के मध्य हुआ जिसमें इटारसी ने मैच जीता।
पुरस्कार राशि रोहित फौजदार द्वारा सभी टीमों के विजेता और उपविजेता टीमो को दिया गया,डॉ, अतुल सेठा द्वारा प्रतियोगिता के समस्त खिलाड़ियों को दोपहर को भोजन की व्यवस्था की गई , ट्रॉफियां डॉ मनोज साहू( हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ विनय गंगवानी (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) डॉ, दिवाकर मिश्रा (कैंसर रोग विशेषज्ञ), दीपेश दुबे (समाजसेवी) द्वारा प्रदान की गई।
समापन के अवसर पर विधायक डॉ सीता शरण शर्मा, डॉ अतुल सेठा (संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल) रोहित फौजदार, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, एसडीएम नवनीत पांडे ,नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, राजेश तिवारी प्रशांत जैन अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, कन्हैया गुरयानी, सरबजीत सिंह सैनी, प्रशांत तिवारी, पंकज पांडे ,अतुल भंडारी ,सागर शिवहरे, अर्पित मालवीय, जिला भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष आलोक राजपूत, ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पचलानिया, टूर्नामेंट संचालक नीरज बहोत्रा, निर्णायक जयसिंह ,भदोरिया पवन सिह ,अभिषेक जैन, जयश्री रैकवार संचालक आरती शर्मा उपस्थित रहे।
मनोज सोनी editor-in-chief


No comments:
Post a Comment