सात दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ विधिवत शुभारंभ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के परिक्षेत्र चूरना में उपसंचालक एसटीआर संदीप फेलोज की उपस्थिति में हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया गया सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 September 2023

सात दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ विधिवत शुभारंभ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के परिक्षेत्र चूरना में उपसंचालक एसटीआर संदीप फेलोज की उपस्थिति में हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया गया सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है।

 



सात दिवसीय हाथी महोत्सव का हुआ विधिवत शुभारंभ

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के परिक्षेत्र चूरना में उपसंचालक एसटीआर संदीप फेलोज की उपस्थिति में हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया गया

सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है। 

नर्मदापुरम। मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के परिक्षेत्र चूरना में उपसंचालक एसटीआर संदीप फेलोज की उपस्थिति में हाथी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक बोरी विनोद वर्मा, पशु चिकित्सक डॉ गुरुदत्त शर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी चूरना आर बी पाठक, परिक्षेत्र अधिकारी बोरी नवल सिंह चौहान, परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर निशांत डोसी एवं स्टाफ मौजूद रहे। महोत्सव में 8 हाथी उपस्थित है। सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है। हाथी महोत्सव के दौरान हाथियों की सेवा का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है। सुबह महावत हाथियों को नहलाते हैं और उनके नाखून काटकर उन्हें सजाया-संवारा जाता है। तेल से मालिश के बाद विशेषज्ञों व चिकित्सक हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद उनका प्रिय भोजन और फल खिलाए जाते हैं। आम तौर पर हाथियों को दिए जाने वाला भोजन निर्धारित है, लेकिन महोत्सव के दौरान उन्हें भरपेट भोजन कराया जाता है। 
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here