एसएसटी दल की प्रभावी कार्रवाई, 1 लाख 1 हजार 650 की अवैध राशि जब्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 13 October 2023

एसएसटी दल की प्रभावी कार्रवाई, 1 लाख 1 हजार 650 की अवैध राशि जब्त

एसएसटी दल की प्रभावी कार्रवाई, 1 लाख 1 हजार 650 की अवैध राशि जब्त 

नर्मदापुरम। जिले में आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से  क्रियान्वन किया जा रहा है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहें है। 
    इसी क्रम में शुक्रवार को बैतूल जिले की सीमा पर बनाए गए धार चेक पोस्ट सुखतवा के दल एसएसटी द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 1 हजार 650 रुपए की राशि जप्त की गई है। एसडीएम इटारसी नीता कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि शहडोल निवासी अमित राजपाल के वाहन से एसएसटी ने जप्त की है। उन्होंने बताया कि संबंधित द्वारा राशि से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए राशि जप्त कर उसे जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेषित किया गया है।
       उक्त कार्रवाई में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा, पटवारी मयंक रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक जगदीश मालवीय, राजस्व निरीक्षक अनुज राजपूत, हेड कांस्टेबल रघुवीर, सचिव रामधर मालवी कोटवार कमल किशोर ने सक्रिय भूमिका निभाई हैं।


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here