निर्वाचन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह* *आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीं : पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह* *कलेक्टर एसपी ने सोहागपुर और पिपरिया विधानसभा में ली सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 12 October 2023

निर्वाचन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह* *आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीं : पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह* *कलेक्टर एसपी ने सोहागपुर और पिपरिया विधानसभा में ली सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक*






 *निर्वाचन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें : जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह* 

 *आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीं : पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह* 

 *कलेक्टर एसपी ने सोहागपुर और पिपरिया विधानसभा में ली सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक* 



नर्मदापुरम /आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने गुरुवार को सोहागपुर और पिपरिया विधानसभा का भ्रमण कर यहां सेक्टर ऑफिसर्स और सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर क्रिटिकल और वलनरेबल मतदान केंद्र की जानकारी ,आपराधिक तत्वों और उनके खिलाफ कार्यवाही, एक सेक्टर में मतदान केंद्र की अधिकतम दूरी , वेबकास्टिग ,संयुक्त विजिट इत्यादि बिंदुओं पर जानकारी ली। सबसे पहले कलेक्टर एवं एसपी ने सोहागपुर और उसके बाद पिपरिया में अधिकारियों की बैठक ली।

      कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि निर्वाचन के दायित्वों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निभाएं। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। सभी अधिकारी द्वारा व्यवस्थित ढंग से अपने मतदान केंद्रों का  संयुक्त भ्रमण कर वहां क्रिटिकल और वलनेरबल मतदान केंद्रों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएं। स्थानीय लोगो में विश्वास उत्पन्न करें। सूचना तंत्र मजबूत बनाएं।आपराधिक प्रवृति के लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा की निर्वाचन में ईवीएम का संचालन सबसे महत्वपूर्ण है। सुनिश्चित करें कि निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईवीएम का संचालन किया जाए। जिसमें सभी सेक्टर ऑफिसर भी दक्ष हों।

       पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने भी सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी सेक्टर और सेक्टर पुलिस अधिकारी लगातार 10 दिन अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर क्रिटिकल और वलनेरबल मतदान केंद्रों का चिन्हांकन करें। वहां आपराधिक कार्यों में संलिप्त तत्वों की भी समीक्षा कर वहां प्रिवेंटिव एक्शन लिए जाए। जिला बदर सहित धारा 122 की भी कार्यवाही की जाएं। अवैध शराब के विक्रय और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाएं। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि पूरी मुस्तादी से अपने कार्यों का निर्वहन करें। गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। अगली समीक्षा बैठक में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 *नाम निर्देशन की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण* 

इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने तहसील कार्यालय पिपरिया और सोहागपुर का भ्रमण कर यहां नाम निर्देशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में अभ्यर्थियों के आने, सीसीटीवी ,पार्किंग आदि  व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने नाम निर्देशन की सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here