चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में शिक्षक ट्रेन से नीचे गिरे, हालत गंभीर जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है उपचार, परिजन पहुंचे अस्पताल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 10 October 2023

चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में शिक्षक ट्रेन से नीचे गिरे, हालत गंभीर जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है उपचार, परिजन पहुंचे अस्पताल




 चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में शिक्षक ट्रेन से नीचे गिरे, हालत गंभीर

जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है उपचार, परिजन पहुंचे अस्पताल 

नर्मदा पुरम।
नर्मदापुरम में मंगलवार को प्रारंभ हुई 67वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रात्रि को लगभग 2 बजे एक दुखद दुर्घटना घटित हो हुई। जिसमें खरगोन के खेल शिक्षक शेख मुसलीन पिता गुलाम हुसैन अपने साथ खिलाड़ी बच्चों को लेकर खरगोन से नर्मदा पुरम में उपस्थित हुए थे। लेकिन प्लेटफार्म पर उतरने के पश्चात  किसी बच्चे का किट बेग ट्रेन में छूट जाने के कारण वह पुनः ट्रेन में चढ़े इस बीच ट्रेन चल दी और चलती हुई चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में वे ट्रेन से गिर गए और उनके साथ ये दुर्घटना घट गई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार  उनके दोनों पैर पंजे के पास से गाड़ी के नीचे आने से कट गए हैं । उनके सिर में भी काफी चोट है, साथ ही उनकी छाती की कुछ पसलियां टूट गई है। ऐसी स्थिति में उनको जिला प्रशासन द्वारा तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई गई। वर्तमान में वे नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। शिक्षकों की ड्यूटी उनके स्वास्थ्य स्थिति जानने के लिए लगाई गई है । उनके परिवार के सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया था और वे उपस्थित हो चुके हैं। वर्तमान में उनकी स्थिति चिंताजनक है।दुर्घटना वास्तव में किस प्रकार से हुई यह वास्तविक रूप से शिक्षक के होश में आने पर ही ज्ञात हो सकेगा। मंगलवार को शिक्षा विभाग की 67 वी राज्य स्तरीय सॉफ्ट वॉल और तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने खरगोन से अपनी टीम के साथ आ रहे कोच के ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होने पर दोनों पैर कट गये। 
प्राप्त  जानकारी के अनुसार कोच शेख मुर्सलीन पिता गुलाम हुसैन 48 वर्ष को ट्रेन से उतरने के दौरान एक छात्रा ने कोच से कहा कि उसका बैग ट्रेन में ही छूट गया। तब कोच बैग लेने ट्रेन में चढ़े तो लौटे नहीं। जब अन्य कोच और खिलाडिय़ों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो आरपीएफ जवान ने मोबाइल पर दुघर्टना  की जानकारी दी। सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी अस्पताल पहुंच गये थे। मालूम हो कि 
टीम ओवर नाईट एक्सप्रेस से नर्मदापुरम पहुंची थी। तभी बच्ची का बैग लेने शेख मुर्सलीन ट्रेन में चढ़े तो इस बीच ट्रेन आगे बढ़ गई, और वे उतर नहीं सके। माना जा रहा है कि करीब आधा किलोमीटर दूर उन्होंने उतरने का प्रयास किया होगा और इस बीच वे ट्रेन की चपेट में आ गये होंगे। दूसरी ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसके पायलट ने अधिकारियों को एक व्यक्ति के ट्रेक पर पड़े होने की सूचना दी। पॉयलट की सूचना सूचना पर आरपीएफ ने शेख मुर्सलीन को नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनकी हालत नाजुक है, उनको वेंटीलेटर पर रखा है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here