भटकती आत्माओं का सेठानी घाट पर किया तर्पण आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे। पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी। - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 10 October 2023

भटकती आत्माओं का सेठानी घाट पर किया तर्पण आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे। पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी।




 
भटकती आत्माओं का सेठानी घाट पर किया तर्पण

आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे।

पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी।


नर्मदापुरम। माँ नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर व्यापारी व समाजसेवियों द्वारा भटकती आत्माओं का तर्पण किया गया। मनोहर बडानी ने बताया कि पुरखों की एकादशी ग्यारस पर समिति प्रमुख मनोहर बडानी व विजय चौकसे के द्वारा पिछले तेइस वर्ष से भटकती आत्माओं, तथा जिसके परिवार में कोई नही या किसी परिवार द्वारा तर्पण नही किया जाता तथा देश के शहीद हुए सैनिकों एवं मृत व्यक्तियों की आत्मा शांति के लिए व अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिये माँ नर्मदा के तट पर विधिवत् पिण्ड दान व तर्पण किया गया। जिससे आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सकें तथा सभी का भला हो व सुख शांति बनी रहे।

 पिण्ड दान व तर्पण पश्चात् लड्डू, खीर, कचौरी, समौसे, फल, जलेबी व फलिहार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति संयोजक सुनील करैया, मनोहर बडानी, विजय चौकसे, राजीव अग्रवाल, राजेश राठौर, शैलेन्द्र गौर, राधे पंडित, बंटी करैया, रोहित संतोरे, धर्मेन्द्र कुशवाहा, अनिल पचवानी सहित अनेक व्यापारी एवं समाजसेवी शामिल हुये। पूजा पाठ विधिवत रूप से आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर एवं पं. राजकुमार शर्मा ने करायी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here