आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन निरंतर जारी है कार्यवाही
नर्मदापुरम। आबकारी विभाग की आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही ₹100000 कीमत से अधिक अवैध महुआ लहान एवं महुआ शराब जप्त आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध आरोपियों की तलाश जारी।
रविवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संदर्भ में अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिरों से सूचनायें प्राप्त कर वृत नर्मदापुरम बी की टीम के द्वारा माखन नगर क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला ,बागरा रोड एवं ग्राम बागरा तवा तथा पांजराकला कला में दबिश एवं तलाई कार्रवाई की गई।
जिसमें नालों में छुपा कर रखे गए लगभग 950 किलोग्राम अवैध महुआ लहान लावारिस अवस्था में बरामद कर फैलाया गया एवं उपयोग से अयोग्य किया गया। इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब लावारिश जप्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । वहीं तीन आरोपियों से 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया।
इस प्रकार कुल जप्त महुआ लहान एवं शराब की कीमत लगभग₹100000 से अधिक आंकी गई है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे के साथ महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान था । जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि संपूर्ण नर्मदापुरम जिले में अवैध मदिरा निर्माण ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आगे भी मुखबिरों को सक्रिय कर उनसे सूचनाएं प्राप्त कर अवैध मदिरा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment