मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी
नर्मदा पुरम। मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में झोला बैंक का शुभारंभ किया जागरण मंच की बहने स्वयं कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी। झोला निर्माण अभियान आज से आरंभ किया एवं दीपावली के पूर्व बाजारों में पॉलिथीन मुक्त नर्मदा पुरम का अभियान आरंभ करेंगे। जिसमें कम से कम लागत में कपड़े के झोले उपलब्ध कराने का संकल्प आज सभी बहनों ने लिया है।
मातृशक्ति जागरण मंच की बहनों ने बताया पोलिथीन गौवंश एवं पर्यावरण दोनो के लिए हानिकारक है, साथ ही परत दर परत जमकर भूमि की उपजाऊ शक्ति भी समाप्त करती है। इस कार्य में मातृशक्ति को आगे आना होगा और बाजार से पॉलिथीन में सामान लेना बंद कर कपड़े के झूलों का इस्तेमाल करने से यह कार्य आसान होगा मातृशक्ति को पर्यावरण के प्रति जागृत करने के संकल्प से यह अभियान आरंभ किया गया, साथ ही महिलाएं पर्यावरण के संरक्षक के साथ स्वावलंबी बनेगी इस अवसर पर डॉ अतुल सेठा ,सत्यकीर्ति राणे आरती शर्मा, सरिता ठाकुर ज्योति मंसूरिया, वर्षा सक्सैना पुष्पा मंसूरिया, शैलजा मालवीय सहित मातृशक्ति जागरण मंच की बहने उपस्थित रही।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment