पर्यावरण संरक्षण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में झोला बैंक का किया शुभारंभ मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 8 October 2023

पर्यावरण संरक्षण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में झोला बैंक का किया शुभारंभ मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी



 पर्यावरण संरक्षण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में झोला बैंक का किया शुभारंभ 

मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी


नर्मदा पुरम। मातृशक्ति जागरण मंच नर्मदा पुरम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में झोला बैंक का शुभारंभ किया जागरण मंच की बहने स्वयं कपड़े के झोले तैयार करके पॉलिथीन का विकल्प बाजार में उपलब्ध कराएंगी। झोला निर्माण अभियान आज से आरंभ किया एवं दीपावली के पूर्व बाजारों में पॉलिथीन मुक्त नर्मदा पुरम का अभियान आरंभ करेंगे। जिसमें कम से कम लागत में कपड़े के झोले उपलब्ध कराने का संकल्प आज सभी बहनों ने लिया है।

 मातृशक्ति जागरण मंच की बहनों ने बताया पोलिथीन गौवंश  एवं पर्यावरण दोनो के लिए हानिकारक है, साथ ही परत दर परत जमकर भूमि की उपजाऊ शक्ति भी समाप्त करती है। इस कार्य में मातृशक्ति को आगे आना होगा और बाजार से पॉलिथीन में सामान लेना बंद कर कपड़े के झूलों का इस्तेमाल करने से यह कार्य आसान होगा मातृशक्ति को पर्यावरण के प्रति जागृत करने के संकल्प से यह अभियान आरंभ किया गया, साथ ही महिलाएं पर्यावरण के संरक्षक के साथ स्वावलंबी बनेगी इस अवसर पर डॉ अतुल सेठा ,सत्यकीर्ति राणे आरती शर्मा, सरिता ठाकुर ज्योति मंसूरिया, वर्षा सक्सैना पुष्पा मंसूरिया, शैलजा मालवीय सहित मातृशक्ति जागरण मंच की बहने उपस्थित रही।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण  नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीत...

Post Top Ad

Responsive Ads Here