पीआई यू कार्यालय के सामने ठेकेदार और मजदूरों ने किया प्रदर्शन
ठेकेदार को उसके द्वारा किए गए कार्य की राशि नहीं मिलने पर
नर्मदा पुरम। बनखेड़ी से आए ठेकेदार मंजीत सिंह एवं मजदूरों द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं मिलने पर पीआई यू कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
इस अवसर पर ठेकेदार मंजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पीआईयू कार्यालय के अधिकारी ने मेरे द्वारा बनखेड़ी में डिग्री कॉलेज बनाया गया है।
जबकि कॉलेज को बने हुए काफी समय हो चुका है लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा मेरे कार्य की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किए जाने के कारण मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुका हूं ,साथ ही मुझे मजदूरों सहित मटेरियल सप्लायर आदि अन्य लोगों कि राशि का भुगतान करना है। लेकिन अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मेरी राशि का भुगतान नहीं करने पर मैंने मजदूरों के साथ मिलकर पीआईयू कार्यालय के सामने धरना दिया और विभाग के बड़े अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
इधर पीआईयू के अधिकारी मयंक शुक्ला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदार को समय पर कार्य पूर्ण करना था लेकिन 5 साल में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करने और देरी होने के कारण उसे टर्मिनेट भी किया जा चुका है। वही इंजीनियरों की टीम उक्त काम के मूल्यांकन के लिए जब बनखेड़ी गई है तो उन्हें भवन के अंदर नहीं घुसने दिया। ठेकेदार मनजीत सिंह द्वारा इस संबंध में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, प्रमुख अभियंता पीडब्लूडी सहित कमिश्नर एवं कलेक्टर से की है। इस मामले में ठेकेदार और की ईई द्वारा एक दूसरे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया जाना जनचर्चा में बना हुआ है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment