संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराएं : कलेक्टर श्री सिंह
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के उपरांत संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में की जाने वाली कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने विधानसभा वार समीक्षा कर निर्वाचन घोषणा से पूर्व मतदाता सूची के शेष मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले आवेदन तथा फार्म 8 के आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इस कार्य की मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की एसएसटी के लिए जिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है वह ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने फसल गिरदावरी की भी तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने फसल गिरदावरी में गति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
चुनावी प्रचार-प्रसार की होगी सतत मॉनिटरिंग
तीन पालियों में 24 घंटें रखी जाएगी विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज नजर
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इस सेल में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में 16 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस सेल में लगातार टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और फेक न्यूज़ तथा सभी राजनीतिक समाचारों की मॉनिटरिंग की जाएगी। इस सेल द्वारा अभ्यर्थियों से विज्ञापन प्रमाणन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा समय सीमा में परीक्षण उपरांत विज्ञापन की अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment