मजदूर संघ ने किया सम्मान व स्वागत, भावभीनी विदाई दी
नर्मदापुरम। भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म. मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नगरपालिका में हरगोविंद मीना समयपाल के पद पर वर्ष 1996 से पदस्थ थे। श्री मीना आज गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे की ने की।
संचालन कर रहे सुनील अवस्थी ने श्री मीना के संपूर्ण कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताया। उपयंत्री महेन्द्र सिंह तोमर, ओपी रावत, अनंतसिह राजपूत, साल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया व अख्तर खान, दिलाबर बेग, राजेन्द्र राजपूत, मनोहर सराठे, मूरतीसिंह, सुखदेव भार्गव, मुकेश कदम इत्यादि सैकड़ों उपस्थित कर्मचारी व श्री मीना के रिश्तेदार पड़ोसियों ने पुष्पहार माला से स्वागत किया। आभार प्रकट करते हुये ओपी रावत ने कहा कि कर्मचारियों की एकता व अखंडता के कारण ऐसे सेवानिवृत्त स्वागत कार्यक्रम पिछले कई वर्षो से संपन्न किये जा रहे आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे। इसके लिए कर्मचारी संगठन को आर्थिक स्थिति से मजबूत बनाना अति आवश्यक है। इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने सेवानिवृत्ति पर बार बार बधाई दी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment