3 दिसंबर को संभागीय आईटीआई में मतगणना की जाएगी
मतगणना के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ट्रैफिक प्लान रहेगा- एसडीओपी पराग सैनी
मीनाक्षी चौक और दूसरी ओर डबल फाटक से बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा
नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन के तहत 3 दिसंबर को संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम में मतगणना की जाएगी। एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी ने बताया कि मतगणना के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जिसमें मीनाक्षी चौक और दूसरी ओर डबल फाटक से बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। वाहन हरियाली से हाउसिंग बोर्ड से जेल तिराहा तरफ से परिवर्तन मार्ग से जाएंगे। मतगणना स्थल पर बिना पास के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। केवल प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्त्ता, शासकीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया वैध प्राधिकार पत्र के साथ हरियाली और जेल तिराहे तरफ से प्रवेश कर सकेंगे।
इसके बाद मतगणना स्थल पर प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता मुख्य सड़क पर स्थित गेट नंबर-3 से प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार शासकीय अधिकारी कर्मचारी गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र के साथ मीडियाकर्मी भी गेट नंबर-4 से ही प्रवेश करेंगे।
श्री सैनी ने बताया कि निर्माण अधीन हॉस्पिटल में प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता की पार्किंग व्यवस्था रहेगी और जेल तिराहे तरफ से पार्किंग मैरिज गार्डन में रहेगी।वहीं गेट नंबर 4 से प्रवेश पश्चात आईटीआई स्थित मैदान में शासकीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment