तवा नदी के किनारे ग्राम सोन तलाई में अशोक दीवान पंचतत्व में हुए विलीन
नम आंखों से परिजनो और शुभचिंतकों ने दी भावभीनी विदाई
शहर सहित जिलेभर से आए लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे
नर्मदापुरम/इटारसी। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स भोपाल में विगत कई दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे, सोन तलाई निवासी समाजसेवी राजीव दीवान, संजीव दीवान के बड़े भाई अशोक दीवान का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके ग्रह ग्राम सोनतलाई में किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके परिवारजन एवं शुभचिंतक दीवान निवास पर एकत्रित हुए। उनकी अंतिम यात्रा तवा नदी तक निकाली गई जहां स्वर्गीय अशोक दीवान का अंतिम संस्कार किया गया। स्व श्री दीवान को मुखाग्नि उनके भाई संजीव दीवान एवं राजीव दीवान द्वारा दी गई। वहीं अंतिम संस्कार के पश्चात उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इटारसी निवासी एवं दीवान परिवार के नजदीकी प्रमोद पगारे ने स्वर्गीय अशोक दीवान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से श्री दीवान का निधन हुआ, वरिष्ठ चिकित्सकों की लाख कोशिशों के बावजूद भी उनको बचाया नहीं जा सका। श्री दीवान की अंतिम यात्रा में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
अंतिम यात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, मोहन दुबे,अक्षत तिवारी ,शैलेंद्र दुबे पत्रकार राजेश दुबे, इंद्रपाल सिंह ,भूपेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र पाली सहित ब्राह्मण समाज के बंधु बांधव एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment