माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित समेरिटंस के विद्यार्थियों ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता कक्षा 10वी और 12वी में दोनों बहनें जिले में प्रथम एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जिले में रहे अव्वल शिक्षा मंत्री श्री राव ने दी बधाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 April 2024

माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित समेरिटंस के विद्यार्थियों ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता कक्षा 10वी और 12वी में दोनों बहनें जिले में प्रथम एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जिले में रहे अव्वल शिक्षा मंत्री श्री राव ने दी बधाई




 माध्यमिक शिक्षा मण्डल हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित 

समेरिटंस के विद्यार्थियों ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता

कक्षा 10वी और 12वी में दोनों बहनें जिले में प्रथम

एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जिले में रहे अव्वल

शिक्षा मंत्री श्री राव ने दी बधाई


नर्मदा पुरम। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2023-24 के परिणाम बुधवार को जारी किये गये, हाईस्कूल परीक्षा में दर्ज कुल 6673 बालक एवं 6919 बालिका कुल 13592 परीक्षार्थी में से 6627 बालक एवं 6888 बालिका कुल-13515 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये। जिसमें से 3437 बालक एवं 4242 बालिका कुल 7679 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हाईस्कूल परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 51.87% बालक एवं 61.60% बालिका कुल-56.83% प्रतिशत परीक्षार्थी हाईस्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण हुये। एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में दर्ज कुल 4722 बालक एवं 5451 बालिका कुल 10173 परीक्षार्थी में से 4705 बालक एवं 5433 बालिका कुल-10138 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 3002 बालक एवं 3917 बालिका कुल-6919 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुयें कुल परीक्षा परिणाम 63.80% बालक एवं 72.10% बालिका कुल 68.25% प्रतिशत परीक्षार्थी हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुये।राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में निम्नलिखित परीक्षार्थीयों द्वारा प्रावीण्य स्थान प्राप्त किया गया।

राज्य स्तर कक्षा 12वी प्रावीण्य सूची में स्थान

राशिका राय, कौशलेश राय रेनवो प. स्कूल इटारसी, अवनी गोहिया प्रमेन्द्र गोहिया सेमेरिटन्स हाई स्कूल राजा मोहल्ला नर्मदापुरम, सिद्धिका पटेल/महेन्द्र पटेल वसुन्धरा प. स्कूल बनखेड़ी, मुसेरा वेगम मतीन खान सेठ गुरु प्रसाद नर्मदापुरम,हुमारा/अकलीम शास कन्या पुरानी इटारसी, प्रान्जल/ गोरीशंकर वर्मा,सेंट पाल नर्मदापुरम,धन श्री प्रमेन्द्र गोहिया सेमेरिटन्स हाईस्कूल राजा मोहल्ला नर्मदापुरम,गोरव गिरी/ दिवेश गोस्वामी केरियर उमावि नर्मदापुरम,, स्वास्तिक/विनित कुमार सेठ गुरु प्रसाद नर्मदापुरम,पलक मोहन रेनबो प. स्कूल इटारसी, आकाश लक्ष्मी नारायण टैगोर उमावि सिवनी-मालवा, सलोनी दीपक बाथम, टैगोर उमावि सिवनीमालवा, हिमाशु/राजेश आनन्द बिहार माखननगर, महक रविशंकर शास कन्या उमावि नर्मदापुरम प्रावीण्य सूची में शामिल हुए।गौरतलब है कि पिछले वर्ष से 12वीं का परिणाम 20% अधिक रहा।


समेरिटंस के विद्यार्थियों ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता

कक्षा 10वी और 12वी में दोनों बहनें जिले में प्रथम

एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जिले में रहे अव्वल

नर्मदापुरम। एमपी बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा के परिणामों में समेरिटंस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सिद्ध श्रेष्ठता को सिद्ध किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समेरिटंस समूह के माता महाकाली परिसर जुमेराती के विद्यार्थियों ने सफलता का ध्वज लहरा दिया। जिले में प्रथम आने वाली दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं।  कक्षा 12 वीं की परीक्षा में स्कूल की छात्रा धनश्री गोहिया 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही। जबकि 10वीं की परीक्षा में इसी स्कूल की छात्रा अवनी गोहिया 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल रही। स्कूल का दोनों परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।  

माखन नगर भी शत प्रतिशत

समूह के माखन नगर स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल का कक्षा 12वीं में गणित संकाय वैदेही वर्मा  95.2 प्रतिशत,  बायोलॉजी संकाय में नैंसी चौहान 91.4 प्रतिशत और 

वाणिज्य संकाय में समृद्धि जैन 92.6 के साथ प्रथम रहे। 

परिणाम आने पर स्कूलों में विद्यार्थियों और अभिभावकों का तांता लग गया। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने जमकर खुशियां मनाई। समूह के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा जुमेराती स्कूल पहुंचे और बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य निधि दुबे, जागृति सिंह सहित समूह के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिक्षा मंत्री श्री राव ने दी बधाई

समेरिटंस स्कूल जुमेराती की दोनों सगी बहनों के प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दोनों छात्राओं, उनके माता पिता और डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा को बधाई दी। साथ ही उन्होंने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल नहीं हो सके विद्यार्थियों को भी निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं। जीवन में कई विकल्प खुले हुए हैं।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:

Post a Comment

मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण नर्मदापुरम्न। नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार नगर को अतिक्रमण मुक्त करन...

Post Top Ad

Responsive Ads Here