समेरिटंस के विद्यार्थियों ने फिर सिद्ध की श्रेष्ठता
एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में जिले में रहे अव्वल
नर्मदापुरम। एमपी बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा के परिणामों में समेरिटंस के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी सिद्ध श्रेष्ठता को सिद्ध किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समेरिटंस समूह के माता महाकाली परिसर जुमेराती के विद्यार्थियों ने सफलता का ध्वज लहरा दिया। कक्षा 12 वीं की परीक्षा में स्कूल की छात्रा धनश्री गोहिया 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम रही। जबकि 10वीं की परीक्षा में इसी स्कूल की छात्रा अवनी गोहिया 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल रही। स्कूल का दोनों परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
माखन नगर भी शत प्रतिशत
समूह के माखन नगर स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल का कक्षा 12वीं में गणित संकाय वैदेही वर्मा 95.2 प्रतिशत, बायोलॉजी संकाय में नैंसी चौहान 91.4 प्रतिशत और
वाणिज्य संकाय में समृद्धि जैन 92.6 के साथ प्रथम रहे।
परिणाम आने पर स्कूलों में विद्यार्थियों और अभिभावकों का तांता लग गया। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने जमकर खुशियां मनाई। समूह के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा जुमेराती स्कूल पहुंचे और बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य निधि दुबे, जागृति सिंह सहित समूह के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ





No comments:
Post a Comment