आरोपी के कब्जे से 50 हजार रूपये कीमत 32 बोर की अवैध पिस्टल जप्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 10 April 2024

आरोपी के कब्जे से 50 हजार रूपये कीमत 32 बोर की अवैध पिस्टल जप्त



 

आरोपी के कब्जे से 50 हजार रूपये कीमत

 32 बोर की अवैध पिस्टल जप्त


नर्मदा पुरम। चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने व आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक डा गुरकरन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराध की रोकथाम व वदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाया गया !

थाना प्रभारी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा गठित टीम को दिनांक 10/04/2024 को विश्वस्त मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी में एक पिस्टल अपनी कमर में छुपाकर घुमते हुए देखा गया है, उक्त मुस्वविर सूचना विश्वसनीय होने से टीम द्वारा थाना प्रभारी इटारसी से निर्देश प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बताये गए हुलिए के व्यक्ति को जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी से अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखी 32 बोर की MADE IN USA की एक पिस्टल कीमती करीब 50,000/- रुपये की जप्त करने में सफलता हासिल की है! आरोपी के विरुद्ध थाना इटारसी में धारा 25 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया है!

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के पालन में इटारसी पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है! तथा इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रखी जावेगी!

नाम आरोपी -अश्वनी पिता रामअवध तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी !

जप्त हथियार- 32 वोर ची एक देशी पिस्टल कीमती करीव 50,000/- रुपये! महत्वपूर्ण भूमिका निरी गौरव सिंह बुंदेला, सउनि संजय रघुवंशी. प्रआर प्रदीप चौधरी, आर हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश पाठे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here