स्कूलों में घोषित किया गया 9वीं, 11वीं का परीक्षा परिणाम , प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को माला से किया स्वागत
बोर्ड पैटर्न पर हुए थे एक्जाम
स्कूल चले हम अभियान
नर्मदा पुरम। 9वीं 11वीं की परीक्षा परिणाम सोमवार को शहर के सभी स्कूलों में घोषित कर दिए गए हैं। यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई गई थी। सोमवार को ही शालाओं में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें स्कूल आने वाले बच्चों का स्वागत किया गया। फूल मालाओं से बच्चों की स्कूल में अगवानी की गई। स्कूल चले हम कार्यक्रम के अंतर्गत इस दौरान सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा के साथ-साथ कॉपी चेकिंग का कार्य भी शुरू हो गया था। बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। सोमवार को प्रवेश उत्सव के साथ ही 9वीं और 11वीं के परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। नए उप सहायक जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बाधवा ने बताया कि सोमवार को प्रवेश उत्सव के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी हुआ प्रवेशोत्सव, बताया 9वीं 11वीं का रिजल्ट
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया। इस दौरान स्कूल आए बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा छात्राओं का तिलक एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया । आज संस्था में पीरामल फाउंडेशन की तरफ से आयोजित परीक्षा में कक्षा छठवीं से आठवीं एवं कक्षा 9वीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सीएम राइज स्कूल में भी मना प्रवेशोत्सव
शहर के पवारखेड़ा स्थित सीएम राइज शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सोमवार को प्रवेशोत्सव मनाया गया। 1 अप्रैल को विद्यालय में सत्र 2024-25का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई प्रवेश गाईड लाइन अनुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नए सत्र के शुभारंभ अवसर पर सभी सदस्यों विधार्थियो को बधाई देते हुए कहा है कि हम सब मिलकर नए सत्र के अनुसार विभाग द्वारा निर्देशित किए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम का पालन करेंगे इस मौके पर श्रीमती भावना दुबे, सयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेशित एवं शत्रु घन प्रताप सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए बिंदु अनुसार नियमों का पालन करेंगे। सभी विधार्थियो को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी कक्षा अनुसार पुस्तकें भी वितरित की गई ।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment