महिला ने युवक पर दर्ज कराया झूठा केस, दूसरे पक्ष की नहीं हुई सुनवाई, यादव समाज की महिलाओं ने एसपी से की शिकायत
यादव समाज की महिलाओं का कहना है कि युवती करती है झूठी रिपोर्ट
पार्षद रेखा यादव बोली लड़का दोषी होता तो हम इसको लेकर थाने क्यों आते
नर्मदा पुरम। स्थानीय ग्वालटोली में एक युवती द्वारा युवक की झूठी रिपोर्ट लिखाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मोहल्ले की यादव समाज की महिलाओं का कहना है कि हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जबकि महिला की शिकायत पर युवक पर झूठा मामला दर्ज कर लिया है। इस युवती के खिलाफ मोहल्ले की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है । यह बात जिला मुख्यालय पर जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
क्षेत्रीय पार्षद और यादव समाज की महिलाओं का कहना है कि उक्त महिला हमेशा झूठी शिकायत करती है और झूठा लोगों को फंसाती है और जान से मारने की ,नर्मदा में डूबने जैसी धमकी देती है। इसके साथ ही ब्लैकमेल करती है। महिला ने एक लड़के के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है । दूसरे पक्ष की सुनवाई नहीं हुई है जबकि दूसरा पक्ष भी शिकायत करने थाने गया था।
बारीकी से नहीं की जांच पड़ताल लिख ली एफआईआर
ग्वालटोली के यादव समाज की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने की मांग की है। बिना जांच पड़ताल के तत्काल मामला बनाया है ,जबकि मामले को जांच में लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाती है । दूसरा पक्ष भी थाने में शिकायत करने के लिए गया था और उसे वहीं बैठा लिया गया और लड़के को जेल भेज दिया गया। यादव समाज की महिलाओं और लोगों का कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा कि महिला शिकायत करती है तो हम पहले महिला की शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। जनचर्चा यह है कि उक्त युवक जो की बैंक में नौकरी करता है उस पर झूठा मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बिना जांच के दर्ज किया केस , लड़के की कोई गलती नहीं
इस पूरे मामले में ग्वालटोली की पार्षद रेखा यादव थाने पहुंची थीं । उन्होंने मीडिया कर्मी और अधिकारियों से बात भी की थी कि यदि यह लड़का दोषी होता तो हम इसको लेकर थाने क्यों आते । लेकिन पुलिस ने हमारी कोई बात नहीं सुनी और तत्काल लड़के पर झूठा मामला बना दिया है। हमारी कोई सुनवाई नहीं की और हमें वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष की थाना प्रभारी ने नहीं सुनी और महिला की रिपोर्ट लिख लड़के को जेल भेज दिया।

No comments:
Post a Comment