सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ प्राचार्य श्री नीखर ने बताया है कि इस शिविर से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 30 April 2024

सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ प्राचार्य श्री नीखर ने बताया है कि इस शिविर से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है



 

सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ

 प्राचार्य श्री नीखर ने बताया है कि इस शिविर से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है


नर्मदा पुरम। सीएम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा में बुधवार 1मई को मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार सयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नर्मदा पुरम द्वारा, निर्देशित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नेतृत्व एवं प्राचार्य संदीपन नीखर के दिशा निर्देश अनुसार मनोहर अहीर  प्रभारी अधिकारी ग्रीष्म कालीन शिविर द्वारा संतोष कुमार बाबरिया के कुशल नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर संस्था के खेल शिक्षक राजेंद्र नामदेव ने बताया है कि इस शिविर का एकमात्र उद्देश्य है कि विधार्थियो को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर कुछ नया सीखना और कुछ नया करना होगा। इन  गतिविधियों में रचनात्मक, कलात्मक, अभिव्यक्ति, खेलकूद, शारीरिक अभ्यास, नई तकनीकी कला कौशल और ज्ञानात्मक आध्यात्मिक शक्तियों की पुरातन विरासत की ऐतिहासिक धरोहर की प्रकृति के संरक्षण, पर्यावरण की स्वच्छता की और हमारे परिवार के आसपास परिवेश की छोटी-छोटी मूलभूत बुनियादी बातों कि जानकारी दिलाना और खेल कौशल समझना नेतृत्व करना करना इस शिविर का उद्देश्य है। इस अवसर पर अहिरे सर ने बताया कि बच्चों की रुचि को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इस कार्यक्रम को हमने अंजाम दिया है । कार्यक्रम के सूत्रधार बावरिया ने कहा कि बच्चों को नया कुछ सीखने की हमारी महत्वाकांक्षा इस अभियान को एक नई दिशा देगी, श्रीमती वैशाली रिछारिया ने बताया है कि रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ें हुए रुचि रखने वाले बच्चे कुछ नया सीखने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करते हैं। भावना साहू ने बताया कि कंप्यूटर के प्रति बच्चों में अत्यधिक आकर्षण बना हुआ है और उन्हें हमेशा कुछ नया सिखाना चाहती हूं। शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की गतिविधियों से परिचय कराया। उन्हें शिविर के महत्व समझाएं गए।

 श्री नीखर ने बताया है कि इस शिविर से विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती है। जो आने वाले समय में हमारे लिए एक बहुत बड़ा कामयाब मंजिल मिलती है। क्योंकि कुछ पढ़ने में आगे होते हैं, कुछ पेंटिंग में आगे होते हैं कुछ खेलकूद में आगे होते हैं, कुछ नए रचनात्मक काम में आगे होते हैं, सभी अपनी रुचि के अनुसार एक उपलब्धि हासिल करते हैं, पढ़ाई एकमात्र उद्देश्य है विद्यालय वह प्लेटफार्म है। जिसके द्वारा इन सभी गतिविधियों को करने का अवसर दिया जाता है। विद्यालय परिवार की ओर से इस सुखद एवं रचनात्मक अभियान के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस शिविर से विद्यार्थियों को, आत्मीय खुशी जरूर मिलेगी।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here