बेटे का बर्थडे मना कर लौट रहे दंपत्ति से हुई चाकू की नोक पर लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा
लूट के 3 आरोपी गाड़ी नबर 7008 से पकड़ाए
पुलिस ने आरोपियो के पास से लूट का सामान व मोटरसाइकल की जब्त
नर्मदापुरम - इटारसी में नेशनल हाईवे पर बीते दिनों हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने नर्मदापुरम से इटारसी जाते समय दंपत्ति से करीब ढाई लाख रुपए के सोने के जेवर और सामान चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गए थे।
मामले में फरियादी ने लूट की शिकायत इटारसी थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज पिता कालूराम कीर नि० भेला थाना सिवनीमालवा हाल बुधनी जिला सीहोर, अनुज पिता भागवत केवट, नि० जनवासा थाना शाहगंज हाल मालाखेडी नर्मदापुरम , गणेश पिता बुधेश गौर नि० बम्हनगाँव थाना डोलरिया हाल मालाखेडी नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया है। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि फरियादी के अनुसार घटना दिनांक 22/05/24 को प्रार्थी कैलाश पिता बालकदास चौरे उम्र 68 साल निवासी साई मंदिर के सामने मालवीयगंज इटारसी ने थाना इटारसी में रिपोर्ट किया कि दिनांक 19/05/24 को रात्री 11.40 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकिल से नर्मदापुरम से इटारसी आ रहा था तभी आनंदम होटल जिन्द बाबा के पास राजमार्ग पर तीन लड़को ने मोटर सायकिल से पीछा कर, मोटर सायकिल रोककर चाकू अडाकर प्रार्थी की पत्नी के गले के 2 मंगलसूत्र, हाथ में रखा 1 लेडिस पर्स, एक मोबाइल व् कुछ दस्तावेज लूटकर, हाथ-मुक्के से उसके साथ मारपीट कर नर्मदापुरम तरफ भाग गए। प्रार्थी ने आरोपियों की मोटर सायकिल का नंबर देखा था जो 7008 है! रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र० 351/24 धारा 394, 34 IPC का कायम किया गया।
राजमार्ग पर लूट का गंभीर मामला पाया जाने से थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक डा गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए राजमार्ग पर सर्चिग प्रारम्भ की गई, मुखबिर की सूचना पर लाल पल्सर 125 NS पर सवार तीन संदेहियों को अभिरक्षा में लिया जिनकी पल्सर मोटर सायकिल का रजिस्ट्रेशन न० M P0 5 ZD 7008 होना पाया। जो प्रार्थी द्वारा बताये नंबर से मेल खा रहा था। जिस पर तीनो को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ किया। आरोपियों द्वारा दिनांक 19/05/24 को रात्री 11.40 बजे उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। तीनो आरोपियों से प्रार्थी की पत्नी से लूटे 2 नग सोने के मंगलसूत्र, जिसमे एक घटना समय टूटने से बिखर जाने से उसके सोने के कुल 5 गोल मोती व् दूसरा पूरा मंगलसूत्र, एक मोबाइल, एक लेडिस पर्स, तथा प्रार्थी व् उसकी पत्नि के कुछ दस्तावेज जो पर्स में थे, एवं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकिल, 2 नग चाकू जब्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपियों को पकड़ने में निरी० गौरव सिंह बुंदेला थाना प्रभारी इटारसी, उनि संजीव पवार थाना प्रभारी पथरोटा, उनि विवेक यादव थाना प्रभारी शिवपुर, उनि विपिन पाल थाना प्रभारी रामपुर, उनि खुमान सिंह थाना प्रभारी डोलरिया एवं उनकी टीम तथा सायबर आर० अभिषेक, संदीप उनि के एन रजक, विशाल नागवे, ASI संजय रघुवंशी, HC भूपेश, भाग्वेंद्र, हेमंत, शेख अबरार, नर्मदाप्रसाद, आर० हरीश, राजेश, जीतेन्द्र, अविनाशी, ब्रजलाल नरें, हेमराज, भिक्कू यादव, जयप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment