जिला में उपलब्ध संसाधनों से मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है
विगत माह में 313 एवं इस माह में अभी तक 192 सोनोग्राफी की गई है
नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों से मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों द्वारा निर्धारित ओपीडी समय पर मरीजों का बेहतर ईलाज करते हैं। सामान्य सर्जरी के लिए मरीजों की सारी जरूरी जाँचे करवाने के उपरांत सर्जरी की जा रही है। चिकित्सालय के इमरजेंसी विभाग में 24 घंटे सातों दिन चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं।
उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाता है। गंभीर मरीजों को आवश्यकतानुसार आईसीयू उपलब्ध न होने की दशा में ही भोपाल रेफर किया जाता है। अस्पताल में साफ-सफाई प्रतिदिन समय-समय पर करवाई जाती है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में कोई रेडियोलॉजिस्ट नही है अत: जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की सोनोग्राफी करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है ।
जिसमें अनुसार चिकित्सालय में सिवनीमालवा में पदस्थ डॉ.शेखर रघुवंशी को सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार तीन दिवस के लिए जिला चिकित्सालय में अटैच किया गया है। डॉ. शेखर उक्त निर्धारित दिवसों में जिला चिकित्सालय में आकर सोनोग्राफी का कार्य कर रहे हैं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि प्रशिक्षित गायनकोलॉजिस्ट द्वारा गत माह में 313 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की गई थी एवं इस माह में 21 मई तक 192 मरीजों की सोनोग्राफी की जा चुकी है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment