युवक पर किया जानलेवा हमले में तीन लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश परिजनों को कहना है कि पांच लोगों ने की थी मारपीट धारदार हथियार से मारा था युवक को पुरानी रंजिश का है मामला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 May 2024

युवक पर किया जानलेवा हमले में तीन लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश परिजनों को कहना है कि पांच लोगों ने की थी मारपीट धारदार हथियार से मारा था युवक को पुरानी रंजिश का है मामला




 

युवक पर किया जानलेवा हमले में तीन लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

परिजनों को कहना है कि पांच लोगों ने की थी मारपीट

धारदार हथियार से मारा था युवक को 

पुरानी रंजिश का है मामला


नर्मदा पुरम। शहर के शनिचरा मोहल्ले में एक युवक पर बदमाशों ने गत दिवस धारदार हथियार से हमला कर दिया था । युवक के परिजनों का कहना है कि जानलेवा हमला दो नहीं पांच लोगों ने किया था, लेकिन कार्यवाही केवल दो पर हो रही है । उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें पांच लोग दिखाई दे रहे हैं। अभी तीन गिरफ्त से बाहर हैं । उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही जिन आरोपियों को पकड़ा उन पर भी परिजनों ने पुलिस द्वारा आरोपियों पर कम धारा लगाने का लगाया है। परिजनों का कहना है कि फरियादी को धारदार हथियार से पीटा गया जबकि पुलिस ने ऐसा नहीं लिखा और कम धारा लगाई गई। इसके साथ ही वे पांच लोग थे।  ठंडे से पिटाई करने की बात कह कर कम धारा लगाई गई ।  ‌ कोतवाली पुलिस एसआई  मुन्नालाल सूर्यवंशी बयान लेने अस्पताल पहुंचे थे। फरियादी अभितोष  मांझी की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 34 पर विवेचना की जा रही थी। अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने धारा कम लगाई है। 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इसमें पांच लोग थे जिन लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया था और वह सीसीटीवी कैमरे में दिख भी रहे हैं। पुलिस ने मात्र दो लोगों पर मामला बनाया जिसमें एक व्यक्ति स्पॉट पर था नहीं उसको भी बना दिया और अन्य तीन लोगों पर मामला नहीं बना है जो की सीसीटीवी कैमरे कमरे में पूरी तरह दिख रहे हैं ज्ञात होगी कि शनिचरा मोहल्ला निवासी अभितोष मांझी के साथ आरोपी छोटू कहार और निहाल कहार ने मारपीट की।  पुलिस एस आई सूर्यवंशी इसकी जांच कर रहे हैं । फरियादी अभितोष का कहना है कि वह छोटू को जानता है। उसकी पत्नी पूजा उससे बात करती थी इस बात को लेकर छोटू कहार से झगड़ा भी हुआ था और छोटू उससे रंजिश रखता था। मंगलवार को रात को 9 बजे छोटू और निहाल ने उसे गाली दी और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई है।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here