पर्यटन बांद्रा भान का शासन को जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे - कलेक्टर मीणा
पर्यटन स्थल के विकास के साथ लोगो को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
जल्द हो बांद्रा भान स्थल बनेगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
नर्मदापुरम। जिले को एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के अंतर्गत चयनित किया गया है। नैसर्गिक सौन्दर्य के बीच नर्मदा के किनारे बसे नर्मदापुरम धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ रोमांचक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन, वन पयर्टन, इत्यादि की अपार संभावना है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा जिले को पर्यटन नक्शे में जोड़ने के लिये विभिन्न स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।
पर्यटन सुविधाओं एवं सेवाओं के विस्तार के साथ ही अनुभव आधारित पर्यटन विकसित करने को लेकर भी कई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही सतपुडा की वादियों में बसा नर्मदापुरम जिले में खासतौर से मुख्यालय पर ही कुछ खास स्थान ऐसे हैं जो विशेष हैं । जल्द ही मध्यप्रदेश पर्यटन और जिला प्रशासन की सहयोग से शहर में होंगी नए पर्यटन कि शुरुआत लोगो को मिलेगा नवाचार ओर नया अनुभव।
इसी के तहत नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा बांद्रा भान स्थल का दौरा किया गया,कलेक्टर मीना ने साथ ही जगह का निरीक्षण कर अधिकारियों से स्थान संबन्धी जानकारी ली जिसमे बताया गया कि बांद्रा भान को नजदीकी पर्यटन स्थलों से इसे जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटकों को अपना ज्यादा समय व्यतीत करने को मिले,कलेक्टर मीणा ने बताया कि जल्द ही प्रपोजल तैयार कर शासन को भेज जाएगा साथ ही जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर को बांद्रा भान स्थल पर प्रोजेक्ट बनाकर प्रपोजल की तैयारी के लिए बताया गया।
मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी पर नर्मदा एवं तवा नदी के संगम स्थल बांद्रा भान जिसका अपना एक सुंदर एवं पुराना इतिहास है यहां प्रकर्ति का अदभुत नजारा है इसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचते हें यहां पर मेले भी लगते हैं जिसमे लाखों की संख्या में लोग पहुंचते ही इस जगह हमेशा पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है यहाँ पर पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट, सेंड बाइक,एवं रुकने के लिए टेंट सिटी भी लगाई जा सकती है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment