आरटीओ ने ओवरलोड डंपरो पर 44500 हजार का किया चालान कार्यवाही के दौरान 5 ऑटो तथा 1 यात्री बस को किया जप्त श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 May 2024

आरटीओ ने ओवरलोड डंपरो पर 44500 हजार का किया चालान कार्यवाही के दौरान 5 ऑटो तथा 1 यात्री बस को किया जप्त श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी



 


आरटीओ ने ओवरलोड डंपरो पर 44500 हजार का किया चालान

कार्यवाही के दौरान 5 ऑटो तथा 1 यात्री बस को किया जप्त       

श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी 

    

 नर्मदा पुरम। गुरुवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं डॉ गुरकरन सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संयुक्त टीमों द्वारा जिसमे एसडीएम श्रीमति नीता कोरी, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान, तहसीलदार अनिल सिंह, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, तहसीलदार शक्ति सिंह, खनिज अधिकारी देवेश मरकाम के नेतृत्व में जांच टीम द्वारा माखन नगर स्थित जावली घाट, हरदा रोड स्थित ननपा घाट तथा नर्मदापुरम स्थित करबला घाट, बांद्राभान घाट पर जांच की गई । जिसमे जांच के दौरान 3 डंपर ओवरलोड पर जाने पर 44500 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। 

संयुक्त कार्यवाही के बाद अन्य यात्री वाहनों को जांच में इटारसी रोड पर 5 यात्री ऑटो बिना दस्तावेज यात्री ले जाते पाए गए जिन्हें जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया साथ ही एक यात्री बस क्रमांक MP 37 P 0181 अत्यंत जर्जर हालत में पाए जाने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा बस में सवार यात्रियों को बस स्टैंड पर उतार कर बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया तथा सीहोर आरटीओ को पत्र लिखकर फिटनेस निरस्त की कार्यवाही करवाई जा रही है।   

 आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों में आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जो आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी। जांच दल में आरटीओ अधिकारी के साथ आरक्षक दीपक उपाध्याय, सिपाही राकेश चौरे, उदयभान शर्मा, गोलू पटेल, कीर्ति वर्मा, शुभम, विनोद शामिल रहे।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here