रेत कंपनी के आफिस में कर्मियों से मारपीट, कैश काउटंर सहित आफिस मे की तोडफोड सिल्वर मिस्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की वैध रेत खदान आमखेड़ी में ग्राम सररा केशली एवं ठीकरी के लोगों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के साथ की मारपीट, अड़ीवाजी कर कांऊटर से कैश लूटने की शिकायत दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 May 2024

रेत कंपनी के आफिस में कर्मियों से मारपीट, कैश काउटंर सहित आफिस मे की तोडफोड सिल्वर मिस्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की वैध रेत खदान आमखेड़ी में ग्राम सररा केशली एवं ठीकरी के लोगों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के साथ की मारपीट, अड़ीवाजी कर कांऊटर से कैश लूटने की शिकायत दर्ज


 

रेत कंपनी के आफिस में कर्मियों से मारपीट, कैश काउटंर सहित आफिस मे की तोडफोड


सिल्वर मिस्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की वैध रेत खदान आमखेड़ी में


ग्राम सररा केशली एवं ठीकरी के लोगों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के साथ की मारपीट, अड़ीवाजी कर कांऊटर से कैश लूटने की शिकायत दर्ज 

 
नर्मदापुरम/ माखन नगर। सिल्वर मिस्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी की वैध रेत खदान आमखेड़ी के ग्राम सररा केशली एवं ठीकरी के कुछ लोगों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट, अड़ीवाजी कर टोकन कांऊटर से कैश लूटने की शिकायत कंपनी कर्मचारी ने माखन नगर पुलिस थाने मे दर्ज कराई है। सिंडिकेट गुरप के कर्मचारी रूपेश पेठे ने जानकारी देते हुए बताया की सिल्वर मिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जिले की सभी रेत खदानों से उत्खनन का ठेका लिया है।
 सिल्वर मिस्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी को तहसील माखन नगर जिला नर्मदापुरम् की सभी रेत खदाने शासन द्वारा उच्चतम बोली पर आवांटित की गई है। जिसमें से एक रेत खदान आमखेड़ी की विधिवत परमीशन के साथ कंपनी के द्वारा चलायी जा रही है। 30 अप्रैल को शाम 05:00 बजे करीब 5 से 7 फोर व्हीलर गाड़ियों से ग्राम सररा केशली व ठीकरी के रघुवीर ,हरीश ,जयजीत , शेखर, माखन ,राज ,कल्लू, मनीष ,मल्लू के द्वारा कंपनी के टोकन काऊटर में अवैध हथियारों के साथ घुसकर कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कांउटर में रखे मोबाइल प्रिंटर, कैमरे की तोड़फोड़ की गई ओर 24 घंटे के टोकन के कैश एक लाख इक्कावन हजार पाँच सो रूपये नगदी भी लूट कर ले गये । हरीश  के द्वारा अवैध माऊजर 315 से कांउटर के बाहर 2 गोली फायरिंग की गई ।
 शिकायत कर्ता कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि हमारे द्वारा पूर्व में भी थाना माखन नगर में इस प्रकार की बड़ी घटना घटित होने के आशंका के चलते थाने में पहले ही अवगत करा दिया था। आचार सहिता के चलते इस प्रकार की घटना घटित होना सीधे तौर से आदर्श आचार् संहिता का उल्लंघन है। इस घटना से हमारे कर्मचारियों में डर का माहोल व्याप्त है। शिकायत कर्ता कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से गुहार की लगाईं है कि इन तथाकथित लोगो पर लूट अड़ी बाजी ओर मारपीट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने एवं कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here