सहायक स्थापना प्रभारी का अन्य शाखा में किया जाये स्थानांतरण-- महेश वर्मा
मजदूर संघ ने दी आंदोलन करने कि चेतावनी
नर्मदापुरम - भा.म.सं. से संबद्ध न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि सहायक स्थापना प्रभारी महिला लिपिक से कार्यालय से लेकर फील्ड वर्क करने वाले सभी श्रेणी के कर्मचारी श्रमिक दुखी व पीड़ित हैं आये दिन बिना कारण जाने उपस्थिति रजिस्टर पर अनुपस्थिति दर्ज करके आर्थिक शोषण करना, बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले या अन्य किसी कारण से कर्मचारी मासिक वेतन पर्ची मांगते है तो उनको दुत्कार कर भगाना, चक्कर पे चक्कर लगवाना, वाद विवाद कि स्थिति निर्मित करना, डराना धमकाना जैसे कृत्य किये जाते हैं स्थापना शाखा से स्थानांतरण को लेकर मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे ने भी पूर्व में पत्र लिखा था जिसकी अनदेखी करते हुए तत्कालीन सीएमओ नवनीत पाण्डे के द्वारा कार्यवाही न करके अप्रत्यक्ष रूप से इनको संरक्षण दिया था जो आज भी जारी है। सहायक स्थापना प्रभारी महिला लिपिक कर्मचारी का व्यवहार कर्मचारी सेवा आचरण के विपरीत है कार्यालय अधीक्षक ने भी पूर्व में दिए गए शिकायत पत्र में अभिलेखों कि चोरी, गोपनीयता भंग करना, पद का दुरूपयोग करना, सर्विस बुक से छेड़छाड़ करने व कूटनीति जैसे संगीन आरोप लगाकर नगरपालिका में शिकायत पत्र दिया है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कार्यवाही हो भी कैसे क्योंकि जिसकी शिकायत कि जा रही है शिकायत आवेदन पत्र संबंधित के पास ही कार्यवाही किए जाने को लेकर नगरपालिका सीएमओ के द्वारा भेजे जाते हैं
मजदूर संघ के पूर्व शिकायत पत्र व कार्यालय अधीक्षक के शिकायत पत्र के साथ नगरपालिका कि आवक-जावक शाखा में मजदूर संघ के द्वारा पुनः चेतावनी देते हुए पत्र दिया गया है कि सहायक स्थापना प्रभारी महिला लिपिक कर्मचारी का स्थापना शाखा से किसी अन्य शाखा में इनको स्थानांतरित किया जावे अन्यथा दी गई समयावधि समाप्ति के पश्चात मजदूर संघ आंदोलन कि राह अपनायेगा वैसे भी नगरपालिका में इनकी सेवा पन्द्रह से बीस वर्षों कि हो गई है मध्यप्रदेश शासन स्थानांतरण नीति नियमावली के पालन में इनका स्थानांतरण संभाग व जिले से अन्य कही किया जावे बहुत शीघ्र ही इस संबंध में शासन स्तर पर मजदूर संघ पत्र व्यवहार करेगा
नगरपालिका सीएमओ से मजदूर संघ अपेक्षा करता है कि इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेकर आठ दिवस कि समयावधि में सहायक स्थापना प्रभारी महिला लिपिक कर्मचारी का स्थापना शाखा से अन्य शाखा में स्थानांतरित किया जावे को लेकर कर्मचारी हित में कार्यवाही करे जिससे नगरपालिका व मजदूर संघ में कर्मचारियों के हित संरक्षण में आपसी सामंजस्य कि स्थिति बनी रहे

No comments:
Post a Comment