फ्रेंड्स चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनी सिंसियर क्लब इटारसी
बाबई रोड स्थित फार्म हाउस ग्राउंड पर चल रही फ्रेंड्स चैम्पियंस ट्रॉफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट,
दर्शकों की पहली पसन्द बना
नर्मदापुरम। बाबई रोड स्थित फार्म हाउस ग्राउंड पर चल रही फ्रेंड्स चैम्पियंस ट्रॉफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सैकड़ों खेल प्रेमी दर्शकों की उपस्थिति में ढोल धमाकों, आतिशबाजी के बीच रोमांचक फाइनल मैच में सिंसियर क्लब इटारसी ने स्वच्छ भारत को 10 रनो से हराकर विजेता बनी।
विजेता टीम की ओर से कप्तान कुलदीप रघुवंशी ने विजयी पारी खेलते हुए 51 रन बनाए और टीम का स्कोर निर्धारित 8 ओवर में 74 रन पहुंचा दिया जिसका पीछा करते हुए स्वच्छ भारत के विकेट लगातार गिरते रहे, किंतु आखिरी में शरद वान्या के धुआंधार तीन छक्के और चौकों की बदौलत मैच बहुत रोमांचक हो गया लेकिन वे भी जीत के लिए अंततः काफी नहीं हो पाए।
कुलदीप रघुवंशी की शानदार 51 रन की पारी खेलकर फाइनल के मैन ऑफ द मैच बने और साथ ही पूरे टूर्नामेंट में 230 रन बनाकर सिंसियर क्लब के कुलदीप रघुवंशी ने बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी हासिल किया बेस्ट बॉलर का पुरस्कार स्वच्छ भारत के शरद वान्या एवं स्वच्छ भारत के ही नीरज गौर को बेस्ट विकेटकीपर मयूर 11 के राम को बेस्ट फील्डर साथ ही सर्वश्रेष्ठ टीम जर्सी का पुरस्कार किंग इलेवन के कप्तान इमरान खान को प्राप्त हुआ। इससे पहले खेले गए दोनों सेमीफाइनल में स्वच्छ भारत ने लकी स्पोर्ट्स क्लब को हराकर और सिंसियर क्लब इटारसी ने मयूर क्लब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
आयोजन समिति के विवेक भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जिले की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल फौजदार पूर्व विधायक गिरीजाशंकर शर्मा तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी रिटा. अधीक्षण यंत्री एसपीएस भदौरिया, डॉ राजेश महेश्वरी, डॉ आशुतोष शर्मा, शिक्षाविद अरूण शर्मा, डॉ मनोज मेहर, साहित्यकार अशोक जमनानी, अनिल बुंदेला, महेंद्र चौकसे, नसीम कुरैशी, डॉ वैभव शर्मा, जीतू तिवारी, विवेक गौर, अजय सैनी, अनिल सक्सेना, डॉ कमलेश चौरसिया,समर सिंह तोमर, राहुल सोलंकी, संजय ठाकुर, हर्षित दुबे, अमीन राइन, विलास नीले, एड.राजू मिश्रा, पूनम मेषकर, गुलाम हैदर, अंबिका राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आयोजन समिति की ओर से अनुराग तिवारी, आदित्य ठाकुर नीरज कैथवास, शहीद खान, मनीष तिवारी, शिवम द्विवेदी, आशु तिवारी, रोहित गौर, अंकुर जैन, शुभम राजपूत, श्रेयश शर्मा, शुभम बरसकर, पीयूष शर्मा, अमजद खान, दिनेश नायर, राज राजपूत, अमित गुप्ता, आशीष रावत, केडी दुबे, अजय पानीकर, आलोक राजपूत, सुनील अहिरवार, सिद्धार्थ चौहान, अजय मोरैया, अमित पाराशर, शाहरुख खान, सत्यम पटवा, प्रशांत कुचबंदिया, रितेश राठौर, ध्रुव ठाकुर एवं विशेष सहयोगी में कमल झा, रवि उदासी इमरान खान, नारायण गोलानी , रोहित पवार, अविनाश वाल्मीकि, सुनील मिश्रा, नरेंद्र तिवारी, श्याम शर्मा, नितेश तिवारी, बलवंत राव, ध्रुव नागु का रहा। सभी मैचों में निर्णायक फजल खान एवं बंटी कुरैशी ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी अंपायरिंग के द्वारा निर्णय दिए गए।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment