*आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर व्यवस्थित ढंग से की जाए गेहूं खरीदी: कलेक्टर सोनिया मीना*
*किसानों को कोई असुविधा न हो*
*कलेक्टर ने इटारसी में किया खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण*
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने इटारसी के विभिन्न खरीदी केंद्रों का तथा कृषि उपज मंडी इटारसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि जे आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, प्रबंधक वेयरहाउस कॉरपोरेशन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर सुश्री मीना ने इटारसी मंडी अंतर्गत संचालित घाटली समिति, सेवा सहकारी समिति इटारसी, एफसीआई सूरजगंज डिपो, एफसीआई विपुल भंडार परिसर जमानी,आईटीसी चौपाल सागर स्थित उपार्जन केंद्रों आदि का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन कार्य के संबंधित अधिकारियों, समिति प्रबंधक आदि को निर्देशित किया है कि खरीदी केंद्र पर आवश्यक संसाधनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर तेजी से खरीदी संपन्न कराएं। खरीदी गई उपज की व्यवस्थित स्टेगिंग करें। सुचारू रूप से परिवहन कराएं। किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी ना हो।
कलेक्टर सोनिया मीना ने खरीदी केंद्रों पर उपार्जित की गई उपज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देश अनुसार खरीदी केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का कार्य किया जाए।
उपार्जन केन्द्र पर उपार्जित स्कंद को भंडारित कराया जाए। गेहूँ उपार्जन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उपार्जन का कार्य कर रही समस्त संस्थाओं के समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सर्वेयर आदि सभी पूरी सावधानी और नियमानुसार उपार्जन कार्य करना सुनिश्चित करें।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment