विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय में लेब इक्यूपमेंट पर आधारित कार्यशाला संपन्न
नर्मदापुरम। विश्व बैंक परियोजना के परिपालन में प्राचार्य डॉ.श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत प्राप्त प्रयोगशाला उपकरण की कार्य विधि संबंधी कार्यशाला का आयोजन 03 मई 2024 को किया गया।
सर्वप्रथम कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ बी.एस. आर्य प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष भौतिक शास्त्र विभाग नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं डॉ शिरीष परसाई शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने विश्व बैंक परियोजना से संबंधित कार्यशाला की उपयोगिता बताई और कहा कि इससे विभाग के समस्त स्टाफ और समस्त छात्राएं अवश्य लाभान्वित होंगे। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ ए.एस.खान द्वारा आमंत्रित विषय विशेषज्ञ एवं उपस्थित प्राध्यापक से प्राध्यापक एवं समस्त छात्राओं का स्वागत करते हुए कार्यशाला का उद्देश्य बताया गया।
डॉ खान द्वारा विश्व बैंक परियोजना से प्राप्त उपकरणों की जानकारी देते हुए कार्यशाला में कार्य विधि को समझने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त उपकरणों की कार्य विधि समझने की आवश्यकताओं एवं उपयोगिताओं को समझाया गया। कार्यशाला के दौरान विभाग के डॉ. संगीता पारे द्वारा छात्राओं से संवाद सत्र में उद्देश्य एवं उपयोगिता पर विचार सांझा किए गए। प्रयोगशाला स्टाफ दौलत राम सिलावट एवं दिनेश कहार ने छात्राओं को उपकरणों संबंधी जानकारी दी।
उद्बोधन पश्चात सभी उपकरणों की कार्य प्रणाली विषय विशेषज्ञों एवं विभाग के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को विभिन्न संबंधित उपकरणों की कार्य विधि छात्र समूह में समझाई गई। कार्य विधि समझने के पश्चात सभी उपस्थित छात्राओं को आगे निरंतरता बनाए रखने हेतु विभाग के सभी प्राध्यापको द्वारा प्रेरित किया गया। तत्पश्चात कार्यशाला के अंत में विभाग के प्राध्यापक डॉ.संगीता पारे के द्वारा विशेषज्ञों एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यशाला में एमएससी फिजिक्स नर्मदा महाविद्यालय से इंटर्नशिप करने आई छात्राओं और मेजर फिजिक्स की छात्राओं ने प्रयोगशाला उपकरण को संचालन करना सीखा एवं बीएससी की पूर्व छात्रा रोशनी सराठे ने इस कार्यशाला में सहभागिता दी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment