पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्र वधू बनेगी जैन परिवार की रिद्धि जैन
डॉ इन्दरमल जैन की पोती रिद्धि जैन के साथ कुणाल चौहान की सगाई समारोह हुआ सम्पन्न
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई समारोह पारिवारिक कार्यक्रम में भोपाल के जाने माने डॉ इंदरमल जैन की पोती और सन्दीप जैन की बेटी रिद्धि जैन के साथ गुरुवार को सम्पन्न हुई। सगाई समारोह कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान के परिवार और जैन परिवार के लोग उपस्थित थे।
आपको बता दे कि कुणाल चौहान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे है जो राजनीति से दूर रहकर डेयरी व्यवसाय कर रहे है। शिवराज सिंह चौहान की होने वाली पुत्र वधू रिद्धि और कुणाल अमेरिका में साथ पढ़े है। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल व्याप्त है। गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज चौहान के बड़े बेटे कार्तिक चौहान राजनीति से जुड़े हुए है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment