सेवानिवृत कर्मचारी से हुई 7 लाख की धोखाधड़ी, कार्यवाही करने एसपी से की शिकायत आयुध निर्माणी फैक्ट्री इटारसी का मामला बिना बताए महाप्रबंधक के पीए ने 6 लाख खाते में किए ट्रांसफर , फिर 1 लाख उधार मांगे कर्मचारी को मिल रही धमकी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 26 June 2024

सेवानिवृत कर्मचारी से हुई 7 लाख की धोखाधड़ी, कार्यवाही करने एसपी से की शिकायत आयुध निर्माणी फैक्ट्री इटारसी का मामला बिना बताए महाप्रबंधक के पीए ने 6 लाख खाते में किए ट्रांसफर , फिर 1 लाख उधार मांगे कर्मचारी को मिल रही धमकी



 सेवानिवृत कर्मचारी से हुई 7 लाख की धोखाधड़ी, कार्यवाही करने एसपी से की शिकायत 

आयुध निर्माणी फैक्ट्री इटारसी का मामला

बिना बताए महाप्रबंधक के पीए ने 6 लाख खाते में किए ट्रांसफर , फिर 1 लाख उधार मांगे कर्मचारी को मिल रही धमकी


नर्मदापुरम।शहर के समीपस्थ इटारसी के सूरजगंज निवासी आयुध निर्माणी फैक्ट्री से सेवानिवृत हुए कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी कर 6 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही कर्मचारी से 1 लाख और उधार मांग लिए । अब जब कर्मचारी को पता चला तो महाप्रबंधक के पीए ने जल्द ही 6 लाख रुपए लौटाने का आश्वासन दिया और 1 लाख रुपए उधार वाले भी लौटने की बात कही। लेकिन काफी समय हो जाने के बाद वह टलामटोली और आजकल आजकल करता रहा। इसके बाद पीए कर्मचारी को धमकी देने लगा  कि वह विजिलेंस अधिकारी है । पुलिस उसकी जेब में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता । अब सेवानिवृत्ति कर्मचारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर केस दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

यह है पूरा मामला

तुलसीराम मालवीय इटारसी के सूरजगंज में रहते हैं । वे आयुध निर्माणी फैक्ट्री से सेवानिवृत हुए । 2016 में विभाग से उन्हें 30 कागज मिले थे। 2016 में अंकुल महेंद्र महाप्रबंधक के पीए थे । उन्होंने कर्मचारी से कागज मांगे और कहा कि जमा कर दूंगा और अपने पास रख लिए । तुलसीराम का कहना है कि उनकी सहमति के बिना उन्होंने धोखाधड़ी का उनके खाते से 6 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और इसकी उन्हें जानकारी नहीं दी। इसके बाद 1 लाख रुपए और उधार मांग लिए तब भी पुराने 6 लाख की जानकारी नहीं दी। इस प्रकार 7 लाख रुपए धोखाधड़ी से अंकुल महेंदर ने ले लिए। जब बैंक में पता किया तो राशि निकालने का खुलासा हुआ। जब उनसे अंकुल से पैसे मांगे तो उसने कहा कि दो-तीन दिन में दे दूंगा। उनके घर का काम होना है, बच्चों का इलाज नहीं हो पा रहा है। जब भी वे पैसे मांगते हैं तो आजकल आजकल कर टरकाया जा रहा है। अब धमकी दे रहा है । तुलसीराम ने बताया कि  फैक्ट्री का विजीलेंस ऑफिसर बताकर कहता है कि पुलिस मेरे जेब में है और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कर्मचारी ने पुलिस अधीक्षक से केस दर्ज कर पैसे वापस दिलाने की कार्रवाई करने की मांग की है । उनका कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here