छात्र की सफलता का गर्व शिक्षक के चेहरे से झलकता है - सीईओ रावत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 2 June 2024

छात्र की सफलता का गर्व शिक्षक के चेहरे से झलकता है - सीईओ रावत


 


छात्र की सफलता का गर्व शिक्षक के चेहरे से झलकता है - सीईओ रावत


नर्मदापुरम । शिक्षक का पुत्र होने के नाते मैंने जीवन में छात्र की सफलता से अपने शिक्षक पिता को गर्वित होते हुए देखा है। वही आत्म संतोष आपको भी अनुभव होगा जब आप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा पाएंगे। यह बात जिला शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित एफ एल एन वर्कशॉप "नींव "के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सि़ह रावत ने कही।

 मां सरस्वती के पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डीपीसी डॉ राजेश जायसवाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एवं नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एपीसी अकादमिक डॉ विनीत साहू ने गत वर्ष किए गए एफ एल एन गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों से रोचक गतिविधियां कराई और शिक्षक संदर्शीका में दिए गए बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। 

आयोजन स्थल चैंप्स फन स्कूल के प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शासन द्वारा किये प्रयासों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सकारात्मक योगदान का संदेश दिया। वर्ष में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सभी बीआरसी ने मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्त किये। सबसे महत्वपूर्ण पक्ष प्रतिभागियों का ग्रुप डिस्कशन रहा जिसमें  एफ एल एन विषय को लेकर गत वर्ष किए गए कार्य, उसमें आई समस्याएं, समाधान और नए वर्ष का कार्य योजना बनाई गई जिसे ग्रुप लीडर्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

 नवाचार के रूप में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जन शिक्षा केंद्र के स्तर पर शिक्षकों के साथ करने का निर्णय लिया गया, जिससे शिक्षकों की समस्याओं को भी जाना जा सके तथा उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। एपीसी वासनिक, विनोद केरकेट्टा, प्रियंक गोयल, शुभम, कपिल सौर, राम मोहन जाट सहित जिला शिक्षा केंद्र के सभी सदस्यों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

नगर के नागरिकों को मिली सौगात *चक्कर रोड़ से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सड़क का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   नगर के नागरिकों को मिली सौगात   *चक्कर रोड़ से कुलामढ़ी रोड तक बन रही सड़क का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण*  नर्मदापुरम्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here