कोई जाति प्रमाण पत्र बनाने तो, कोई बच्‍चों को शाला में प्रवेश दिलाने पहुंचा जनसुनवाई में जन सुनवाई मे 155 आवेदन प्राप्‍त हुए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 July 2024

कोई जाति प्रमाण पत्र बनाने तो, कोई बच्‍चों को शाला में प्रवेश दिलाने पहुंचा जनसुनवाई में जन सुनवाई मे 155 आवेदन प्राप्‍त हुए


 

कोई जाति प्रमाण पत्र बनाने तो, कोई बच्‍चों को शाला में प्रवेश दिलाने पहुंचा जनसुनवाई में

जन सुनवाई मे 155 आवेदन प्राप्‍त हुए


नर्मदापुरम। आम नागरिकों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई का कार्यक्रम कलेक्‍टर कार्यालय में आयोजित किया जाता है। जहां आम लोगो की समस्‍याओं का त्‍वरित गति से निराकरण किया जाता है। 

आज आयोजित जनसुनवाई में कुल 155 आवेदन प्राप्‍त हुए। खेडा इटारसी के बाबूलाल ने अपने नाती शिवा इरपाचे का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। श्री बाबूलाल ने बताया कि उनके नाती का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। जनसुनवाई में  उपस्थित जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत ने एसडीएम इटारसी को आवेदन का परीक्षण कर जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। विस्‍थापित ग्राम नयाधाई की झुनको बाईे एवं विस्‍थापित ग्राम नया साकोट  की शीला बाई  ने अपने बच्‍चों का एडमिशन बाबई के मॉडल स्‍कूल में कराने से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया। झुनकों बाई ने बताया कि स्‍कूल में बच्‍चों का एडमिशन नहीं होने पर उनके भविष्‍य पर प्रश्‍न चिन्‍ह लग गया है। श्री रावत जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 नर्मदापुरम के बाबा राय ने आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि उनकी मेन चौक पर दुकान है लेकिन अभी एक फूल वाला अपनी दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रहा है। आए दिन  विवाद कर रंगदारी कर रहा है। उन्‍होने फूल की दुकान हटाने की मांग की। श्री रावत ने नगरपालिका अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने  के निर्देश दिए। 


      ग्राम टेमलाकलां  के धनश्‍याम यादव ने ग्राम में मुरम के अवैध उत्‍खनन की शिकायत की, और बताया कि जोर शौर से मुरम का अवैध उत्‍खन्‍न चल  रहा है। जेसीबी ट्रेक्‍टर ट्रॉली एवं डम्‍पर से तेजी से उत्‍खन्‍न किया जा रहा है। गांव में ट्रेक्‍टर ट्रॉली एवं डम्‍पर की आवाजाही से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। उन्‍होने अवैध उत्‍खन्‍न पर कार्यवाही कर दोषियों के ऊपर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही करने की मांग की।

 श्री रावत ने खनिज अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। माखननगर की रेखा बाई ने अपने पुत्र के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाई जाने से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया। ग्राम बाहरपुर की श्रीमती हरिबाई ने अपने पति की मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता दिए जाने का आवेदन प्रस्‍तुत किया। श्री रावत ने संबंधित अधिकारी को तत्‍संबंध में आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


      ग्राम सिलारी के रमेश कुमार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व इटारसी के रिकार्ड सुधार अभिलेख दुरस्‍थीकरण के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया और बताया कि जनहित में बिना किसी कानूनी अडचन के अभिलेख दुरस्‍थ करने के लिए अधि‍न्‍स्‍थ अधिकारी को आदेशित किया जाए। सदर बाजार के चंद्रभान सोनी ने गरीबी रेखा का कार्ड बनाने, ग्राम सर्रा के मुमताज शाह ने तहसील कार्यालय पिपरिया से राशन कार्ड, समग्र आईडी एवं परिचय पत्र बनाने से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया। गोविंदा गोदरे ने मिनाक्षी चौक स्थित एसबीआई बैंक के साईड रोड पर अवैध रूप से बने पानी के बार बंद करने एवं बोर करने वालों पर कार्यवाही करने से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया।

 सिवनीमालवा के मनीष अग्रवाल ने डायवर्सन के बाद भी रिकार्ड दुरूस्‍त नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। उन्‍होने रिकार्ड दुरूस्‍थ कराने की मांग की। ग्‍वालटोली की श्रीमती छूटनबाई ने अपने खेत तक जाने के लिए गोहा रास्‍ता खोलने से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किया। टेमलाकलां के ग्रामीणों ने ग्राम के 1 निस्‍तारी शासकीय रास्‍ते पर कतिपय व्‍यक्ति द्वारा  5 से 6 फीट का औटला बनाकर आने जाने का रास्‍ता अवरूद्ध करने की शिकायत की एवं मांग की औटलानूमा रेंज तोडा जाए जिससे स्‍कूल की बसों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। श्री रावत ने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्‍त आवेदनों पर समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश दिए है

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here