वर्षाकाल में बस संचालक यात्रियों की सुरक्षा का रखे ध्यान, लापरवाही पर होगा परमिट निरस्त – आरटीओ निशा चौहान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 July 2024

वर्षाकाल में बस संचालक यात्रियों की सुरक्षा का रखे ध्यान, लापरवाही पर होगा परमिट निरस्त – आरटीओ निशा चौहान



 वर्षाकाल में बस संचालक यात्रियों की सुरक्षा का रखे ध्यान, लापरवाही पर होगा परमिट निरस्त – निशा चौहान


नर्मदापुरम। जिला परिवहन कार्यालय में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा मंगलवार को जिले के समस्त बस संचालक तथा आसपास के जिलों से आने वाली बसों के संचालकों के साथ वर्षाकाल में बसों के संचालन में सावधानी रखने के लिए बैठक ली गई। 

जिसमें आरटीओ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बस संचालकों को बताया गया की बारिश में नदी नालों में उफान होने, कीचड़ होने से बसों की गति को धीमा रखते हुए सावधानी पूर्वक चलाने की सख्त हिदायत दी गई। नदियों पर बने पुलो पर बरसाती पानी आने पर बसों को जोखिम पूर्वक बस न निकाले। जिससे बस में सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार के नुकसान न होने पर, किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा लापरवाही की शिकायत आने पर जुर्माना या परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। 

बैठक के मुख्य रूप से बसों में ओवरलोडिंग न हो, बिना स्टापेज बसों को बार बार बार न रोका जाए, जिससे जाम जैसी स्थिति निर्मित होती है, बस निर्धारित समय पर ही चलाए, अतिरिक्त किराया न लिया जाए, बारिश का पानी पुल पुलिया के ऊपर होने पर बस न निकाले, वाहन के फिटनेस की जांच करवाए ,वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करवाए चालक तथा परिचालक वर्दी में रहे। आदि  बिन्दुओं पर प्रमुखता से चर्चा की गई।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here