पिपरिया पुलिस के द्वारा अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार 16 सीएम हेल्पलाईन की निराकरण की कार्यवाही की गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 July 2024

पिपरिया पुलिस के द्वारा अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार 16 सीएम हेल्पलाईन की निराकरण की कार्यवाही की गई


 

पिपरिया पुलिस के द्वारा अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को किया गिरफ्तार 

16 सीएम हेल्पलाईन की निराकरण की कार्यवाही की गई 


नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में मंगलवार को अनुभाग नर्मदापुरम अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब रेड कार्यवाही के अंतर्गत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब 3.240 लीटर कीमती 3,010/- रु जप्त की गई। एवं थाना कोतवाली के गुम इंसान क्रमांक 40/24, 71/24 एवं 73/24 में 03 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया ।

अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस के द्वारा थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर गुम इंसान क्रमाक 46/2024 का गुमशुदा शुभम रघुवंशी दिनांक 29/06/24 को ग्राम कोटवार डोकरीखेडा लक्ष्मण पिता सीताराम मेहरा उम्र 62 वर्ष की सूचना पर एक अज्ञात मानव कंकाल के डोकरीखेड़ा डेम के पास बांस टप्पर के जंगल में मिलने की सूचना पर अज्ञात सडे गले मानव कंकाल की मृत्यु के संबंध में मर्ग क्र0 37/2024 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जांच में लिया गया। शव के साथ मिले कपड़ों के आधार पर गुम इंसान क्र0 46/24 की सूचनाकर्ता सुनीता पति स्व. उमाशंकर रघुवंशी उम्र 43 वर्ष निवासी त्रिशूल वाले बाबा के पीछे पचमड़ी रोड़ पिपरिया व्दारा उक्त शव कंकाल को अपने पुत्र शुभम रघुवंशी पिता स्व० उमाशंकर रघुवंशी उम्र 22 वर्ष के रुप में की। डाक्टरो द्वारा मृतक शुभम रघुवंशी की मृत्यु धारदार हथियार से सिर व खोपड़ी पर आई चोटो से होना बताया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमाकं 250/ 2024 धारा 302 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त टीम द्वारा मर्ग जांच एवं अपराध विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के मौसेरे भाई सुरेन्द्र रघुवंशी पिता हरिशंकर रघुवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बम्होरीकला हाल मुकाम बैंक कालोनी पिपरिया थाना स्टेशन रोड पिपरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त हथियार गंडासी, मृतक व आरोपी का मोबाईल व अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया एवं थाना बनखेडी के द्वारा एक गुम इंसान को दस्तयाब किया गया। तथा थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा नाबालिक अपहृता को अपराध क्रमांक 118/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृता को ग्राम रेवा बनखेडी से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 19 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 6100/- का जुर्माना वसूला गया एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 18 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here