संसद में हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान के विरोध में भाजयुमो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला ,आक्रोशित होकर की नारेबाजी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 July 2024

संसद में हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान के विरोध में भाजयुमो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला ,आक्रोशित होकर की नारेबाजी




 


संसद में हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान के विरोध में भाजयुमो ने राहुल गांधी का फूंका पुतला ,आक्रोशित होकर की नारेबाजी  

     

नर्मदापुरम। राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए बयान को हिन्दुओं और सनातन का अपमान बताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को सातरास्ते पर कांग्रेस नेता व संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया और उनसे देश से माफी की मांगने की मांग की गई। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने कहा राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि यह देश हिंदुओं का था लेकिन सदा से यहां अनेक धर्मों का स्वागत किया है हमारे देश की संस्कृति सभी धर्म का सम्मान करना सिखाती है और उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया है जो कि निंदनीय है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी लगातार हिंदुत्व पर गलत टिप्पणी करते रहते है उनको इस कृत्य के लिए पूरे हिंदू समाज से माफी मांगना चाहिए। इस देश में बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान करके राहुल गांधी देश में रहने योग्य नहीं बचेंगे। इस अवसर पर भाजपा झुझोप्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, सह प्रभारी मनोहर बड़ानी, भाजयुमो जिला प्रभारी लोकेश तिवारी, कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, मीडिया प्रभारी अमित महाला, राजकुमार चौकसे, भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी, सोशल मीडिया संयोजक गजेंद्र चौहान, राहुल ठाकुर, रूपेश राजपूत, गौरव नायक, अंकित सैनी, वीरू पटवा, रहमान खान, दुर्गेश मिश्रा, शिवांक रावत , अमन चुटीले, जसवीर सिंह, सुमित मीना, ऋषभ शुक्ला, प्रवेश सोनी, अनिल अहिरवार , केतन बरगले, सागर संतोरे, ऋतिक मालवीय ,हरी सेवरिया, शुभम मालवीय, चंदन यादव सहित अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here