नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया नाले का निरीक्षण
समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम्। वार्ड 17 और 28 में बन रहे नाले का बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव और एई रमेश वर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद पंकज पांडेय, सुनील गौर आदि उपस्थित थे।
कीचढ़ की नहीं की परवाह
नाला निर्माण के आसपास पड़ी खाली जगह में बारिश के कारण हो रही कीचढ़ की परवाह न करते हुए नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा नाले का निरीक्षण किया गया। श्रीमती यादव ने निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश शुरू हो चुकी है समय सीमा में नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया जो भी त्रुटियां हैं उनमें सुधार करें और कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें।
इनका कहना
वार्ड 17 और 28 में बन रहे नाले का निरीक्षण किया गया है। निर्माण एजेंसी को समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा जो भी त्रुटि है उसमें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि यहां के निवासियों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो।
नीतू यादव, नपाध्यक्ष, नर्मदापुरम्
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment