फीस रेगुलेटिंग एक्ट की ख़ामियों का निजी स्कूल संचालक भुगत रहे हैं ख़ामियाजा समस्याओं के विरोध स्वरूप दिनांक 16/ 7 को जिले की सभी निजी शालाएं बंद रहेंगी और आगे प्रदेश बंद की रूपरेखा बनाई जायेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 10 July 2024

फीस रेगुलेटिंग एक्ट की ख़ामियों का निजी स्कूल संचालक भुगत रहे हैं ख़ामियाजा समस्याओं के विरोध स्वरूप दिनांक 16/ 7 को जिले की सभी निजी शालाएं बंद रहेंगी और आगे प्रदेश बंद की रूपरेखा बनाई जायेगी



 

फीस रेगुलेटिंग एक्ट की ख़ामियों का निजी स्कूल संचालक भुगत रहे हैं ख़ामियाजा

समस्याओं के विरोध स्वरूप दिनांक 16/ 7 को जिले की सभी निजी शालाएं बंद रहेंगी और आगे प्रदेश बंद की रूपरेखा बनाई जायेगी


नर्मदा पुरम। सोसाइटी फाॅर प्राइवेट स्कूल डाॅयरेक्टर्स नर्मदापुरम के सैंकड़ों स्कूल संचालक आज जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत के नैतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, अरूण शर्मा, रवि राजपूत, प्रवीण पणीकर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खेड़ापति हनुमान मंदिर पर एकत्र हुये जहां सभी ने एक स्वर में फीस अधिनियम की विसंगतियों और शासन द्वारा आपाधापी में करायी जा रही गलत फीडिंग और उसकी ख़ामियों का विरोध किया।

सोपास प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत व जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया कि हर निजी स्कूल संचालक शासन के आये हर नियम का शत प्रतिशत् समयाविधि में करने का प्रयास करता है पर अचानक शासन द्वारा हमेशा सत्र् की शुरूआत के गलत समय में आदेशों की बाढ़ लाकर निजी स्कूल संचालकों को हतोत्साहित किया जाता है और निजी स्कूलों को बंद करने की साजिश रची जा रही है।

नर्मदापुरम के विभिन्न ब्लाॅक से आये सैंकड़ों स्कूल संचालक चिंतित हैं कि बेसिर पैर के तुरंत बनाकर थोपे गये काॅलमों की जानकारी भरवाने में खुद शासन गफलत में है तो संचालकों से भी गलतियां हो रही हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद की कगार पर थे नया मिला नहीं जो संचित रखा था उसे लाभ की श्रेणी में डालकर कैसे ऑडिट कराना संभव है।रुकी हुई फीस अगले सत्रों में आई तो उस विपरीत दशा के काल को शिथिल माना जाना चाहिये और मात्र तीन सत्रों से अधिनियम में केल्कुलेशन की जानी चाहिये।

इटारसी, सिवनी बनापुरा, पिपरिया, सोहागपुर,बाबई, बनखेड़ी ब्लाॅक के सैंकड़ों संचालकों ने एक स्वर में फीस अधिनियम पोर्टल की खामियों और उसके कारण जुर्माने की श्रेणी में आने का विरोध किया साथ ही बस्ते के वज़न में काॅपी किताब के अतिरिक्त अभिभावक द्वारा लिये भारी भरकम बैग,स्टील की बाॅटल, स्टील के टिफिन और अतिरिक्त लाई गयी सामग्री के साथ तौलने का विरोध किया।

जिला शिक्षा अधिकारी व पंचायत कार्यपालन अधिकारी के समक्ष विरोध करते हुये नर्सरी व पहली कक्षा की पूर्व व अबकी उम्र क्रमशः 2.6 व 5.6 की विसंगति को शीघ्र दूर करने व आदेश निकालने की अपील की।

हर एक स्कूल शिक्षक व  संचालक को एक तराजु में तौलते हुये तथाकथित संगठन, अभिभावकों व मीडिया द्वारा उन्हें शिक्षा माफिया की संज्ञा दिये जाने का समस्त् स्कूल संचालकों ने पुरजोर विरोध किया व चेतावनी दी ईमानदार शिक्षक, संचालकों की समाज में छवि बिगाड़ने वाले ये मुट्ठी भर लोग विद्धार्थी और शिक्षक के सबंधों में दरार पैदा करने का असफल प्रयास न करें।

एक ओर शासन अपनी नीतियां मनवाने अपने ही नियमों का परिवर्तन कर लेते हैं तो कोरोना काल से बेहाली झेल रहे संचालकों की कुछ की 21-22 से तो सभी की 22-23, 23-24 की निःशुल्क बच्चों की फीस रोककर उन पर चौतरफा जुल्म कर रही है। अपनी परेशानियों के निराकरण के लिये संचालकों का यह प्रतिनिधि मंडल अभी सिर्फ नर्मदापुरम में अपनी गुहार लगा रहा है। नियमों के नाम पर दबाव बनाकर यदि संचालकों की सही बात को भी शीघ्र निराकरित न किया गया तो सोपास संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन की  रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

आज के इस महा अभियान को सफल बनाने विशेष रूप से नर्मदा. से सोपास संरक्षक अरूण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी, प्रदेश संगठन मंत्री रवि राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक राजपूत, हरगोविंद शुक्ला, कमलेश कुशवाह, प्रकाश सर, चरणसिंह राठौर, मोहनलाल गौर, देवी सिंह राजपूत, पंवार सर, सूरत सिंग राजपूत, आशुतोष गुप्ता, राकेश दुबे, इटारसी से शिव भारद्वाज, आलोक गिरोटिया, प्रशांत जैन, मो जाफर सिद्धिकी, नीलेश जैन, रितेश शर्मा, प्रदीप जैन, दर्शन तिवारी, संदीप तिवारी, अजय चौकसे, लोकेन्द्र साहु, घनश्याम शर्मा, मनोज पटैल, नटवर पटैल, सिवनी बनापुरा से प्रवीण पणीकर,प्रवीण अवस्थी, सुभाष दुबे,सोहागपुर से राधारमण मिश्रा, राजेन्द्र तोमर,बाबई से अनीस सराठे, प्रसन्न काशिव, पिपरिया से व बनखेड़ी से भी संचालक गण उपस्थित थे। 

मीटिंग के पश्चात दिनांक 16/7/24 को इन सभी समस्याओं के विरोध स्वरूप दिनांक 16/ 7 को जिले की सभी निजी शालाऐं बंद रहेंगी और आगे प्रदेश बंद की रूपरेखा बनाई जायेगी।

    मनोज सोनी एडिटर इन चीफ



No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here