कोई पति की प्रताडना तो कोई पत्नि की प्रताडना की शिकायत लेकर पहुंचा जनसुनवाई में 87 वर्षीय महिला चाय और फूल वालों की गुमटी हटाने पहुंची जनसुनवाई में जनसुनवाई में 117 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 9 July 2024

कोई पति की प्रताडना तो कोई पत्नि की प्रताडना की शिकायत लेकर पहुंचा जनसुनवाई में 87 वर्षीय महिला चाय और फूल वालों की गुमटी हटाने पहुंची जनसुनवाई में जनसुनवाई में 117 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई


 

कोई पति की प्रताडना तो कोई पत्नि की प्रताडना की शिकायत लेकर पहुंचा जनसुनवाई में

87 वर्षीय महिला चाय और फूल वालों की गुमटी हटाने पहुंची जनसुनवाई में

जनसुनवाई में 117 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई


नर्मदापुरम। आमजनों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज आयोजित जनसुनवाई में 117 आवेदन प्राप्‍त हुए जिनकी कलेक्‍टर एवं संबंधित अधिकारियों ने सुनवाई की। ग्राम सिलारी तहसील इटारसी की श्रीमती अनिता बाई अपने पति की शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंची। उन्‍होने कलेक्‍टर सोनिया मीना को प्रस्‍तुत आवेदन में बताया कि उनका विवाह 8 वर्ष पूर्व रीति रिवाजों से हुआ था। उनके पति उनके साथ मारपीट करते है और दहेज लाने के लिए प्रताडित करते है। इन सब से परेशान होकर वे अपने माता पिता के साथ मायके में रह रही है। कलेक्‍टर ने एसडीएम को प्रकरण का परीक्षण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गौतम नगर सोहागपुर के शेख असलम ने आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि उनकी पत्नि उन्‍हे प्रताडित करती है। आए दिन लडाई झगडा एवं गाली गलौच करती है। खाना भी नही बनाती है। पत्नि के परिजन भी दहेज एवं मारपीट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      कोठी बाजार की 87 वर्षीय निर्मला मिश्रा ने अपने घर के दोनो ओर चाय वालों, फूल वालों की गुमटियों, टपरियों एवं ठेले वालों की शिकायत की कि वे फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकाने जमा ली है। साफ सफाई नही होने के कारण कचरे का अंबार लग गया है जिसके कारण सडी बदबू आती है। सिगरेट के धुएं के कारण इस उम्र में उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। कलेक्‍टर ने नगर पालिका अधिकारी को तत्‍संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      जनसुनवाई में शास्‍त्री वार्ड सोहागपुर के रोहित मिश्रा ने स्‍कूल शिक्षा में वाहन चालक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। बानापुरा के भूतपूर्व सैनिक भागीरथ प्रसाद ने सिवनीमालवा जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा 3 करोड के भ्रष्‍टाचार की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। नर्मदापुरम की कला कंडारे ने प्रस्‍तुत आवेदन में बताया कि जुलाई 2023 में सेवानिवृत्‍त होने के पश्‍चात उन्‍हें पेंशन तथा ग्रेज्‍एटी तो मिल गई लेकिन अन्‍य क्‍लेम अभी तक प्राप्‍त नहीं हुए है। इटारसी के नितांत गुप्‍ता ने धोखाधडी की शिकायत करते हुए आवेदन प्रस्‍तुत किया कि उनकी बेटी को रक्‍त की आवश्‍यकता थी। उन्‍होने स्‍वंय अपना रक्‍त दान किया एवं 1050 रूपये भी दिए। लेकिन उनकी राशि उन्‍हें वापस लौटा दी गई। लेकिन उनका रक्‍त देने से इन्‍कार कर दिया गया। उन्‍होने उनका रक्‍त लौटाने की मांग की। नर्मदापुरम के विनोद कुमार ने नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के वाहनों के दस्‍तावेजो एवं वाहन चालको के लायसेंस की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने से संबंधित शिकायत की। कलेक्‍टर संबंधित अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      ग्‍वालटोली के अर्जुन यादव ने प्रस्‍तुत आवेदन में बताया कि उन्‍हें शालेय क्रीडा प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया एवं उनके द्वारा जब सीएम हैल्‍प लाईन में शिकायत की गई तो नर्मदा कॉलेज ने उक्‍त शिकायत यह कहकर बंद करवा दी कि वे मानसिक रूप से परेसान रहते है और किसी दवाब में 2 से 3 बार स्‍वयं को नुकसान पहुंचा चुके है। अर्जुन यादव ने बताया कि उक्‍त आरोप बेबुनियाद है उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय से मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ्‍य होने का प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत किया। कलेक्‍टर ने तत्‍संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here