कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी से चोरी गई मूंग जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
पाँच क्विंटल 21 किलोग्राम कीमत 44285/- रु० की जप्त
नर्मदा पुरम। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पाँच क्विंटल 21 किलोग्राम मूंग चोरी होने की शिकायत फरियादी ने पुलिस से की थी जिसे पुलिस ने कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी से चोरी गई मूंग को जप्त किया है और इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण- दिनांक 12 जुलाई को फरियादी मुन्ना पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 64 वर्ष निवासी कावड़ मोहल्ला इटारसी ने रिपोर्ट कि थी जिसमें दिनांक 10 जुलाई की दरम्यानी रात्री मेरे खलियान/खला मे बने कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखी मूंग की बोरियाँ चोरी होने की रिपोर्ट कि थी तथा आशु चौधरी एवं प्रमोद धुर्वे पर चोरी की शंका जाहिर किया था। जिस पर थाना इटारसी में अप० क्र० 469/ 24 धारा 331 (4), 305 (a) बी एन एस का कायम कर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुन्देला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जो पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के कुशल निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा SDOP इटारसी महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी द्वारा टीम बनाकर कस्वा इटारसी से आरोपी आशू पिता राजू चौधरी उम्र 22 साल, प्रमोद पिता मन्नूलाल धुर्वे उम्र 29 साल, मंजू पिता सुदामा उईके उम्र 30 साल तथा अरविन्द उर्फ गूंगा पिता पूरव धुर्वे उम्र 22 साल सभी निवासी कावड़ मोहल्ला इटारसी के मेमोरेंडम के आधार पर इटारसी स्थित 18 बंगला क्षेत्र के खंडर मकान से 5 क्विंटल 21 किलो ग्राम मूंग की कुल 12 बोरियों कीमती 44285/- रुपये विधिवत जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
जप्त सामग्री - 5 क्विंटल 21 किलो ग्राम मूंग की कुल 12 बोरियाँ कीमती 44285/- रुपये
गिरफ्तार आरोपीगण-
आशू पिता राजू चौधरी उम्र 22 साल निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी, प्रमोद पिता मन्नूलाल धुर्वे उम्र 29 साल निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी, मंजू पिता सुदामा उईके उम्र 30 साल निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी,अरविन्द उर्फ गूंगा पिता पूरव धुर्वे उम्र 22 साल निवासी कावड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी है।
महत्वपूर्ण भूमिका निरी० गौरव सिंह बुंदेला, उनि श्रद्धा राजपूत, प्र०आर० 573 अशोक चौहान, प्र०आर०भूपेश मिश्रा, प्र०आर० अबरार, आर० तुलसीराम कोडले, शाकिर खान, जय प्रकाश पाठे, गजेन्द्र डडोरे, राकेश परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment