मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदापुरम/30,जुलाई,2024/ सोमवार को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुरानी अधीक्षिका को पुनः छात्रावास अधीक्षक के रूप में पदस्थ किए जाने के लिए तख्तियां लेकर स्कूल कैंपस में प्रदर्शन किया था I बाद में बच्चों को एहसास हुआ कि उनका यह कदम ठीक नहीं था, और उन्हें इस तरह की मांग नहीं करना चाहिए थी I मंगलवार को संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य जेपी यादव विद्यालय पहुंचे तथा बच्चों से बात की, श्री यादव के पहुंचने सबसे पहले बच्चों ने कल की घटना के लिए माफी मांगी तथा कहा कि हमें अपने किए पर शर्म आ रही है, हमें ऐसा नहीं करना था I हमने अनुशासन तोड़ा हैI
श्री यादव ने बच्चों से कहा कि अनुशासन से जीवन की राह प्रशस्त होती है, कोई भी कदम उठाने के पहले कई बार सोचना चाहिएI आप अभी बच्चे हो ज्यादा समझ नही है, आपने भावनाओं मे बहकर कदम उठायाI विद्यार्थी जीवन में अगर हम अनुशासन से भटके और गलत रास्ता पकड़ लिया तो फिर जीवन भी भटक जाता हैI अपने जीवन को भटकाव से बचाएंI आजकल सबसे ज्यादा भटकाव मोबाइल के कारण से आ रहा है, इसलिए हॉस्टल में रहने वाला कोई भी बच्चा अपने पास मोबाइल न रखेंI माता पिता ने बड़ी उम्मीद के साथ आपके यहां पढ़ने और जीवन बनाने के लिए भेजा, इसे आप अपना सौभाग्य समझ कर एकाग्र रहकर रोज़ पढ़ाई करेंI आज की मेहनत ही बेहतर भविष्य का निर्माण करेगीI शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आधा घंटे एक्सरसाइज या खेल खेलना हैI उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं आपकी बेहतरी के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध हूँI कोई भी समस्या आने पर सबसे पहले हॉस्टल अधीक्षक को बताएं, हल न होने पर प्राचार्य को बताएं या मुझे बतायें I स्कूल में शिकायत और सुझाव बॉक्स लगाया गया है जिसमें आप लिखित मे शिकायत या सुझाव डाल सकते हैं, ये सीधे मुझ तक पहुंचेंगे और इनको मैं स्वयं देखूंगा और उन पर ज़रूरी कार्रवाई करूंगाI इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य वंदना श्रीवास्तव तथा शिक्षक भी उपस्थित रहेl

No comments:
Post a Comment