प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित हुआ नर्मदापुरम का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय महाविद्यालय के उन्नयन होने से विद्यार्थियों की अब उच्च शिक्षा होगी और बेहतर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 13 July 2024

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित हुआ नर्मदापुरम का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय महाविद्यालय के उन्नयन होने से विद्यार्थियों की अब उच्च शिक्षा होगी और बेहतर


 

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित हुआ नर्मदापुरम का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय

महाविद्यालय के उन्नयन होने से विद्यार्थियों की अब उच्च शिक्षा होगी और बेहतर


नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन किया जा रहा है। इस योजना में नर्मदापुरम के शासकीय नर्मदा महाविद्यालय का उन्नयन हुआ है। नर्मदापुरम के महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उन्नयन होने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य विषयों को पढ़ाया जाएगा।

      प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ओएन चौबे ने बताया कि महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन हुआ है। इसके उन्नयन होने से अब इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहु संकाय अध्यापन शुरू की गई है। बच्चों के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यहां पर भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी पुस्तकों का भी प्रदर्शन रहेगा। यहां पर अध्यन-अध्यापन की सुविधा रहेगी। भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत विद्यार्थियों को वेद, पुराण से संबंधित सारी सामाग्री की सुविधा दी जाएगी। साथ ही म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी की जो पुस्तकें प्रकाशित होती है उनका भी स्टॉल लगाया जाएगा। 

प्राचार्य श्री चौबे ने बताया महाविद्यालय में विद्या वन बनाया जा रहा है, विद्या वन में विद्यार्थी और आम नागरिक भी अपने परिवारजनों के नाम से पौधारोपण कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को आकर्षक बनाया जा रहा है। पूरे परिसर में रंगरोगन किया गया है। साथ ही संभाग स्तरीय महाविद्यालय होने के कारण यहां विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा की कार्य योजना भी बनाई गई है।

 प्राचार्य श्री चौबे ने बताया है महाविद्यालय में कुछ विशेष विषय खोले गए हैं। क्रिप्स के अंतर्गत बी.कॉम बीएफएसआई खोला गया है, जिससे विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी होगी। इसी प्रकार से महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की सुविधा मिलेगी। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलेगा। उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलने पर विद्यार्थी अपनी पूरी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसको 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी होगी और वह अपना स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकें।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here