ग्राम मनवाड़ा माखन नगर मे खनिज रेत का अवैध भंडारण/ परिवहन में लिप्त ट्रक को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया
खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सतत् अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है
नर्मदा पुरम। जिले में रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा रात दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सतत् अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर से प्राप्त निर्देश एवं खनिज अधिकारी नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में 16 जुलाई की रात्रि में ग्राम मनवाड़ा तहसील माखन नगर मे खनिज रेत का अवैध भंडारण/ परिवहन में लिप्त ट्रक MP 09 ZV 3935 को जप्त कर थाना माखन नगर की अभिरक्षा में खड़ा किया। कार्यवाही में प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते एवं अमला उपस्थित रहा। उक्त वाहन के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन,परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment